यूपी: बहनों की राखियों को भाइयों तक सुरक्षित पहुंचाएगा ये खास लिफाफा, रक्षाबंधन पर डाक विभाग ने किया जारी
आने वाले दस दिनों में रक्षाबंधन का पवित्र पर्व है. इस मौके पर यूपी के वाराणसी में डाक विभाग ने बहनों की राखियों को उनके भाइयों तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है. दरअसल, डाक विभाग ने रक्षाबंधन से पहले एक खास प्रकार का लिफाफा जारी किया है. बारिश के सीजन में इस लिफाफे में राखियां पूरी तरह सुरक्षित रहेंगी, क्योंकि ये लिफाफा पूरी तरीके से वाटरप्रूफ है.
वाराणसी के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इस लिफाफे की कीमत 10 रुपये है और परिक्षेत्र के किसी भी डाकघर से इसको प्राप्त किया जा सकता है. 10 रुपये की कीमत वाले इस लिफाफे में राखी भेजने के लिए अतिरिक्त डाक शुल्क देना होगा.
इस डिजाइनर लिफाफे पर रक्षाबंधन की आकर्षण डिजाइन के साथ अंग्रेजी में ‘हैप्पी राखी’ लिखा हुआ है. इसके अलावा इस लिफाफे के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी का ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ संदेश भी लोगों तक पहुंच रहा है. पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इस लिफाफे में राखियां भेजने से उसे छांटने में आसानी होगी और सही समय पर अपने गंतव्य स्थान तक भी पहुंचेगा.
रक्षाबंधन पर जारी किया गया ये खास लिफाफा वाराणसी परिक्षेत्र के भदोही, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर और बलिया जिले के डाकघरों के सभी काउंटर पर उपलब्ध है.