दरोगा बना फरिश्ता, जान हथेली पर रख 9 लोगों को किया सुरक्षित
आमतौर पर पुलिसवालों को लेकर लोगों के मन में खौफ बना रहता है लेकिन वाराणसी के एक दरोगा ने इस भ्रम को तोड़ने का काम किया है। कैमरे की चमक-दमक से दूर रहने वाले कालभैरव चौकी प्रभारी हर्ष सिंह भदौरिया ने अपनी जान हथेली पर रखकर एक परिवार के 9 लोगों की जान बचाई।
दरोगा के इस नेक काम पर कोई उन्हें मसीहा कहा रहा तो कोई फरिश्ता। यह घटना कोतवाली थानांतर्गत ब्रह्मचारिणी मंदिर के पास दुर्गाघाट मोहल्ले की है। बेहद संकरी गलियों से होकर इस मोहल्ले में पहुंचा जा सकता है।
यहां के एक पुराने मकान में प्रहलाद यादव का परिवार रहता है। बुधवार सुबह बारिश के कारण मकान का एक हिस्सा गिरने लगा। यह देख परिवार में चीख-पुकार मच गई। इस बीच लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
वाराणसी पुलिस ने किया ट्वीट-
चौकी प्रभारी काल भैरव हर्ष सिंह भदौरिया द्वारा बरसात की वजह से धराशायी मकान में फंसे 9 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।@Uppolice @adgzonevaranasi @IgRangeVaranasi @dgpup pic.twitter.com/Bm3PQpx3pk
— POLICE COMMISSIONERATE VARANASI (@varanasipolice) September 18, 2019
कुछ देर में कालभैरव चौकी प्रभारी हर्ष सिंह भदौरिया मौके पर पहुंच गए। उन्होंने क्षेत्र के रहने वाले युवा मनोज यादव के साथ मकान के अंदर से एक-एक कर लोगों को निकालना शुरू कर दिया।
इस बीच मकान धीरे-धीरे जमींदोज हो रहा था। किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन हर्ष ने अपनी जान की परवाह नहीं की और लोगों को बाहर निकालकर ही दम लिया।
यह भी पढ़ें: शिव की नगरी काशी में खुदाई के दौरान मिला ये अमूल्य सामान…
यह भी पढ़ें: बच्चा चोरी की अफवाहों से वाराणसी पुलिस परेशान, दर्जनों से ज्यादा केस आए सामने
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)