Varanasi: नौकर बन पुलिस ने रंगदारी मांगने वालों को दबोचा
व्यापारी से मांग रहे थे 50 लाख, नहीं देने पर दे रहे थे जान से मारने की धमकी
Varanasi : वाराणसी की सिगरा थाने की पुलिस ने केबल व्यापारी से 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले का राजफाश किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई व्यापारी के नौकर के रूप में वेश बदलकर की. गुरुवार 25 जनवरी को इस संबंध में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटर साइकिल व 03 मोबाइल फोन बरामद किये.
पुलिस टीम को इस सफलता पर 20 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गयी. आरोपितों में चौक थाना क्षेत्र के घुघरानी गली बांसफाटक निवासी पंकज पाठक और भेलूपुर थाना क्षेत्र के किरहिया खोजवां निवासी प्राताप घोष शामिल हैं. इनकी गिरफ्तारी न्यू कालोनी में ब्राडवे होटल के पास से की गयी.
व्यापारी ने दर्ज कराया था मुकदमा
डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने दोनों आरोपितों को मीडिया के सामने पेश किया. उन्होंने बताया कि केबल के बडे व्यापारी से रंगदारी की मांग की गई और नहीं देने पर परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी गयी थी. इस संबंध में व्यापारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थी. पुलिस के अनुसार पंचशील नगर कालोनी, महमूरगंज निवासी व्यापारी अंकित मेहरा व उनकी पत्नी के मोबाइल नंबरों पर 17 जनवरी को दो अज्ञात मोबाइल फोन नम्बर XXXX843339 व XXXX768943 से अज्ञात व्यक्ति द्वारा 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी. न देने पर व्यापारी तथा उसके परिवार को गोली मारकर हत्या करने की बात कही गयी. इससे व्यापारी व उनका पूरा परिवार सहम व घबरा गया था.
पुलिस ने इस तरह जाल में फंसाया
17 से 24 जनवरी तक लगातार व्यापारी के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा काल करके 50 लाख रूपये की रंगदारी मांगी जा रही थी. इस बीच 25 जनवरी यानी आज सुबह करीब 10 बजे भुक्ताभोगी व्यापारी के मोबाइल पर फोन आया कि जो रूपये तुम्हें बताया गया था तैयार करके उसे अपने नौकर राम सिंह से रामनगर भिजवाओ. इस बात की जानकारी मिलने पर पुलिस ने अपना जाल फैलाया. नौकर डमी रूपये लेकर निकला तो रास्ते में पुलिस टीम के सिपाही अनुप कुशवाहा ने उसे रास्ते में रोक लिया.
Also Read: Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, 12 की मौत
साथ ही उसका ड्रेस स्वयं पहनकर नौकर के भेष में उक्त डमी रूपये लेकर रामनगर की तरफ निकला. नौकर के मोबाइल से सिपाही उक्त अज्ञात लोगों से बात करते हुए रामनगर की तरफ जा रहा था. इस बीच अज्ञात अपराधियों द्वारा फोन करके उसे बताया गया कि तुम ब्राडवे होटल के पास पहुंचो. वहां अपराधी नौकर के वेशभूषा में सिपाही से मिले और रूपयों का लेन देन करने लगे. इस बीच गठित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और अपराधियों को दबोच लिया. आरोपितों के आपराधिक इतिहास की जानकारी पुलिस द्वारा की जा रही है. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में राजू सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा, उपनिरीक्षक अरूण प्रताप सिंह, सतीश राय सर्विलांस सेल, अभय नरायण सिंह, राकेश सिंह, अनुप कुशवाहा आदि शामिल थे.