वाराणसी : पुलिस ने दो शातिर महिला चेन स्नैचरों को दबोचा
वाराणसी के लालपुर-पांडेयपुर थाने की पुलिस ने शनिवार क़ो आटो में चेन स्नैचिंग करने, मोबाइल व पर्स उड़ानेवाली एक युवती और एक महिला को पकड़ा. दोनों चेन स्नैचर महिलाएं चोलापुर के आसपास की रहने वाली बताई गई हैं.
जानकारी के अनुसार इन महिलाओं का संगठित गिरोह हैं और यह काफी समय से चेन स्नैचिंग कर रही थीं. इनके गिरोह मे आधा दर्जन महिलाएं व लड़कियां शामिल हैं. यह महिलाएं व लड़कियां पाण्डेयपुर चौराहा के आसपास से आटो में पहले से सवार हो जाती हैं. आटो चालकों की मिलीभगत से यह चेन, पर्स, मोबाइल व बैग उड़ाने का काम करती हैं.
A;so Read : वाराणसी में रामनगर पुलिस के हत्थे चढ़े दो अंतरजनदीय शातिर वाहन चोर
भुक्तभोगी महिला ने की पहचान
पिछले कई दिनों से चेन स्नैचिंग, पर्स व मोबाइल चोरी की घटनाएं हो रही थीं. कई शिकायतों के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए इन चेन स्नैचरों की पहचान की. थाने में इनके पकड़े जाने की सूचना पर सारनाथ थाना क्षेत्र के बेनीपुर की रहनेवाली भुक्तभोगी आशा त्रिपाठी पहुंचीं. उन्होंने दोनों की पहचान की. बताया कि एक माह पहले वह आटो से चोलापुर जा रही थीं तब यही दोनों उनके अगल-बगल में बैठी थीं. इन्होंने मेरी डेढ़ तोले की सोने की चेन काट ली थी. पूछताछ में इन स्नैचरों ने गिरोह की अन्य महिलाओं के भी नाम बताए हैं. कुछ आटो चालकों के सहयोग से यह इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रही थीं.