Varanasi: पीएम मोदी का तूफानी चुनावी दौरा, वाराणसी में आज करेंगे विश्राम
Varanasi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को पूर्वांचल का तूफानी चुनावी दौरा करेंगे. इससे पहले पीएम बुधवार की रात एक बार फिर वाराणसी पहुंचेंगे. गुरुवार को उनका पूर्वांचल दौरा प्रस्तावित है. महाराष्ट्र में जनसभा और रोड-शो के बाद मुंबई एयरपोर्ट से विशेष विमान से वह बाबतपुर एयरपोर्ट पर रात 10.30 बजे के बाद पहुंचेंगे. पीएम के आगमन को लेकर सिक्योरिटी को लेकर एयरपोर्ट पर बैठक हुई. पीएम करीब 12 घंटे काशी में रहने के बाद गुरुवार सुबह वह हेलीकाप्टर से आजमगढ़, जौनपुर और भदोही में जनसभा करेंगे.
Also Read: Horoscope 15 May 2024: कर्क, तुला और वृश्चिक राशि वालों को मिलेगा गजकेसरी योग का लाभ
प्रधानमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट से रात में एयरपोर्ट से निकलकर सड़क मार्ग से तरना, हरहुआ, गिलटबाजार होते हुए सर्किट हाउस के सामने से पुलिस लाइन तिराहा, मकबूल आलम रोड चौकाघाट फ्लाईओवर, लहरतारा, ककरमत्ता फ्लाईओवर से बरेका पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वाराणसी बुधवार रात में ही पहुंच जाएंगे. प्रधानमंत्री अगले दिन गुरुवार को मुख्यमंत्री के साथ बरेका हेलीपैड से आजमगढ़ के लिए उड़ान भरेंगे. वहां निजामाबाद तहसील के गंधुई गांव में उनकी सभा होगी. आजमगढ़ से प्रधानमंत्री जौनपुर के टीडी कॉलेज कैंपस में प्रस्तावित सभा को संबोधित करने पहुंचेंगे. गुरुवार को ही नरेंद्र मोदी की भदोही में भी सभा है. भाजपा पदाधिकरियों के मुताबिक जौनपुर से वह सीधे भदोही के ऊंज थाने के पास बन रहे सभास्थल जाएंगे. यहां से वह प्रयागराज के लिए रवाना होंगे.