Varanasi: तीसरी बार डेढ़ लाख मतों से जीते पीएम मोदी…
-भाजपजनों ने मनाया जश्न, फोड़े पटाखे, बांटी मिठाईयां
Varanasi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी संसदीय क्षेत्र से तीसरी बार चुनाव जीतने में सफल रहे. इस बार जीत का मार्जिन जरूर घट गया. करीब एक लाख 52 हजार मतों से जीत मिली. बढ़त के बाद भी हर विधानसभा क्षेत्र में इंडी गठबंधन के प्रत्याशी व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भी बेहतर वोट पाया.
खास यह कि जिले में भारतीय जनता पार्टी के आठ विधायक, तीन एमएलसी, प्रदेश सरकार के तीन मंत्री हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष और मेयर भी भाजपा के हैं. इसके बावजूद इस बार के आम चुनाव में वाराणसी में मतदान का प्रतिशत घट गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के अजय राय के बीच जीत का अंतर कम हो गया. जबकि, इससे पहले वर्ष 2014 और 2019 के आम चुनाव में ऐसा नहीं था.
वर्ष 2019 में पौने पांच लाख थी जीत की मार्जिन
वर्ष 2014 के आम चुनाव में वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में 58.35 प्रतिशत मतदान हुआ था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5,81,022 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल को 3,71,784 वोटों से हराया था. वर्ष 2019 के आम चुनाव में वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में 57.13 प्रतिशत मतदान हुआ था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6,74,664 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा की शालिनी यादव को 4,79,505 वोट से चुनाव हराया था.
मोदी को प्राप्त मतों में 9.38 प्रतिशत की गिरावट
इस बार के आम चुनाव में मतदान घटकर 56.49 फीसदी रहा. इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 6,12,970 वोट मिले. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के अजय राय को 1,52,513 वोट से हराया. इस बार के आम चुनाव में 2019 की तुलना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्राप्त मतों में 9.38 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई जबकि, अजय राय को पिछले चुनाव की तुलना में इस बार 26.36 प्रतिशत मत ज्यादा मिले.
Also Read: घोसी लोकसभा : चौदहवीं बार फिर भूमिहार…
विधानसभा क्षेत्रों में मिले मोदी व अजय राय को वोट
कैंटोमेंट: नरेंद्र मोदी 145922, अजय राय 87645
शहर उत्तरी: नरेंद्र मोदी 131241, अजय राय 101731
शहर दक्षिणी: नरेंद्र मोदी 97878, अजय राय 81732
रोहनिया : नरेंद्र मोदी 127508, अजय राय 101225
सेवापुरी: नरेंद्र मोदी 108890, अजय राय 86751