46 में उत्तर प्रदेश स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में वाराणसी खिलाड़ियों का दबदबा कायम

0

 

46 वें उत्तर प्रदेश स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में वाराणसी के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन करके अपना दबदबा कायम किया. जिसमें वाराणसी की शूटिंग टीम के सदस्य सिद्धार्थ सिंह ने 4 स्वर्ण 2 रजत व 1 कांस्य पर निशाना लगाते हुए कुल 7 पदक अर्जित किए. वहीं काशी की बेटी ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए अकेले पांच स्वर्ण पदक पर निशाना लगाया. साथ ही काशी के नीरज सैनी ने भी दो स्वर्ण व एक राजद पदक पर निशाना साधा.

साथ ही आजमगढ़ जिले के मूल निवासी अर्जुनप्रताप सिंह जोकि गांव पड़वां के रहने वाले हैं, वे पेशे से ब्लॉक प्रमुख हैं. उन्होंने वाराणसी टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए एक राजद व एक कांस्य पदक पर निशाना साधते हुए 2 पदक हासिल किए.

वाराणसी की शूटिंग टीम के सदस्य सिद्धार्थ सिंह ने 4 स्वर्ण, 2 रजत और 1 कांस्य पदक जीतकर कुल 7 पदक अर्जित किये. काशी की बेटी विदुषी सिंह ने अकेले पांच गोल्ड पर निशाना साधा.

काशी के बड़ा गांव निवासी अंश सिंह ने भी दो पदक अर्जित किए और साथ ही पहली बार में ही 10 मीटर एयर राइफल, 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा और 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में अहर्ता प्राप्त की.

साथ ही अंशु पांडे जोकि उत्तर प्रदेश पुलिस शूटिंग टीम की सदस्य भी हैं उन्होंने अकेले तीन स्वर्ण पर निशाना साधा. इस स्टेट चैंपियनशिप में अंशु पांडे वाराणसी शूटिंग टीम का प्रतिनिधित्व कर रही थी.

टीम मैनेजर शशांक त्रिपाठी और कोच सत्यम सिंह से बातचीत के दौरान यह जानकारी प्राप्त हुई की इस 46 उत्तर प्रदेश स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में अभी तक की सबसे ज्यादा टीमों ने भाग लिया था जिसमें सिर्फ वाराणसी की ही 30 टीमों ने प्रतिभाग किया था. जिसमें अधिकतर खिलाड़ी पूर्वांचल शूटिंग एकेडमी के ही थे.

-अभी तक की मिली जानकारी के अनुसार, वाराणसी के शूटिंग टीम ने लगभग कुल 50 पदक हासिल किए हैं.

-इस राज्य स्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप में यह बनारस के टॉप सिक्स खिलाड़ी रहे.

-टीम मेनेजर शशांक त्रिपाठी एवं कोच सत्यम सिंह के नेतृत्व में वाराणसी टीम ने सारे मेडल जीते है

-इसके अलावा बनारस के लगभग 30 अन्य खिलाड़ियों ने भी मेडल अर्जित किए हैं और साथ ही अगले माह होने वाली प्री नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई किया.

-वाराणसी शूटिंग टीम की इस सफलता पर जिला राइफल क्लब वाराणसी के वरिष्ठ खिलाड़ी एवं कमेटी के सदस्यों ने खिलाड़ियों की इस जीत पर उन्हें बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की.

 

Also Read: Kargil Vijay Diwas: 8 गोलियां लगने के बाद भी काशी के जांबाज जवान ने फतह किया था जुबार हिल

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More