वाराणसी में डंप किए जा रहे कूड़े से जीना दुश्वार, सड़क पर उतरे लोग

जल कल कंपाउंड में पिछले कई महिनों डंप किए जा रहे कूड़े की बदबू से परेशान लोग आज सड़क पर उतर आए. कूड़ा डंपिंग स्थान पर जमकर धरना प्रदर्शन कर लोगों ने नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

0

भेलूपुर थाना क्षेत्र के संकुल धारा पोखरा के पास जल कल कंपाउंड के दक्षिणी हिस्से में पिछले कई महिनों डंप किए जा रहे कूड़े की बदबू से परेशान लोग आज सड़क पर उतर आए. कूड़ा डंपिंग स्थान पर जमकर धरना प्रदर्शन कर लोगों ने जल कल विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. स्थानीय लोगों के अनुसार इस कूड़े की बदबू से आने-जाने वाले राहगीरों, स्कूली बच्चों और क्षेत्र में रहने वाले लोगों का जहां जीना दुश्वार हो गया है वहीं काफी समस्याएं उत्पन्न हो रही है. इस डंप कूड़े के कारण उठ रही बदबू से लोगों का भोजन करना भी कष्टदायक साबित हो रहा है. इसकी बदबू से लोग अब बीमार भी पड़ने लगे हैं खासकर खेलने-कूदने वाले बच्चों को आए दिन कोई न कोई परेशानी उठानी पड़ रही है.

शिकायतों का नहीं पड़ा किसी पर असर

स्थनीय लोगों ने आरोप लगाया कि यहां कूड़ा डंप न किए जाने की मांग को लेकर कई बार विरोध किया गया लेकिन जल कल विभाग मान नहीं रहा है. कई बार अधिकारियों समेत इसकी शिकायत प्रधानमंत्री के जनसंपर्क कार्यालय, नगर निगम सहित अन्य जगहों पर की गई लेकिन फिर भी कूड़ा गिराना बंद नहीं किया गया.

टूटी सब्र की बांध

इन सबको लेकर आज स्थानीय लोगों का सब्र का बांध टूट गया और लोग सड़कों पर उतर आए. लोगों ने कहा कि यहां समीप में कंपोजिट विद्यालय है और सैकड़ों लोग इस मार्ग से गुजरते रहते हैं. कंपोजिट विद्यालय में छोटे-छोटे बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं जिनकी संख्या लगभग 200 हैं. आसपास कई घर है जहां काफी संख्या में महिलाएं, बूढ़े व बच्चे भी रहते हैं. स्थानीय निवासी गुड्डू ने बताया कि यहां पर कूड़ा गिराने के कारण काफी बदबू उठ रही है. इस कारण बच्चे ठीक से ना पढ़ पा रहे हैं और ना ही भोजन कर पाते हैं.

Also Read- भोजूबीर से पांडेयपुर तक होगा सुंदरीकरण, फ्लाईओवर पर दिखेंगे स्कल्पचर और लैंडस्केपिंग

उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में लगभग 500 घर है. जो पूरी तरह से गंदगी के चपेट में है. यहां संकुल धारा पोखरा के चारों तरफ मंदिर है जहां पर लोग दर्शन पूजन करने पहुंचते हैं. जो भी भक्त मंदिरों पर दर्शन करने आते हैं उन्हें काफी समस्याएं होती है. उन्होंने बताया कि इस गंदगी से बुजुर्ग दिव्यांग बच्चे सभी इससे पीड़ित है.

उन्होंने बताया कि जल कल विभाग का यह जगह बस कूड़ा गाड़ी खड़ा करने के लिए ही मिला है. इसके बावजूद कुछ ठेकेदार गीला व सूखा संग गंदा कूड़ा सभी यहीं पर गिरा रहे हैं. कई बार कूड़ा भर कर रोड पर ही गाड़ी खड़ी कर दी जाती है जिससे ट्रैफिक की भी समस्या उत्पन्न होती है. लोगों ने जल निगम, जिला प्रशासन सहित भाजपा के जनसंपर्क कार्यालय से गुहार लगाई है कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए नहीं तो क्षेत्र में बीमारी फैल जाएगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More