वाराणसी: मीरघाट फायरिंग में शामिल एक लाख का इनामी गिरफ्तार
श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र के मीरघाट में सपा नेता के घर चढ़कर हमलावरों ने दिया था वारदात को अंजाम
श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र के मीरघाट पर सपा नेता के घर दिनदहाड़े फायरिंग और धारदार हथियार से हमले की घटना में शामिल एक लाख के इनामी शिवम शर्मा को चौक पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया.
गौरतलब है कि 30 जून की दोपहर मोटरबोट से पहुंचे करीब दो दर्जन हमलावरों ने सपा नेता विजय यादव के घर पहुंचकर हमला कर दिया था. फायरिंग और धारदार हथियार से हमले में छह लोग घायल हो गये थे.
Also Read: मुख्तार की मौत के मामले में सुप्रीम अदालत ने यूपी सरकार को जारी किया नोटिस
संवेदनशील क्षेत्र में हुई इस दुस्साहसिक वारदात के बाद आरोपितों में फरार चार आरोपितों की गिरफ्तारी पर डीसीपी काशी जोन ने 25-25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया था. इसके बाद इनाम की राशि बढ़ाकर एक लाख कर दी गई थी. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच, चौक थाने की पुलिस और एसओजी टीम को लगाया गया था.
सीसीटीवी फुटेज से हुई थी बदमाशों की पहचान
भुक्तभोगी विजय यादव ने पांच के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था. इनमें एक शिवम भी था. हालांकि इस घटना की वजह पुरानी रंजिश रही. लेकिन बाद में पता चला कि श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर की चहारदीवारी के आसपास, मणिकर्णिका घाट से लगायत क्षेत्र के दुकानदारों से गुंडा टैक्स की वसूली का मामला था. आपको बता दें कि करीब दो दर्जन बदमाशों ने मीरघाट में सपा नेता विजय यादव घरघुसकर मारपीट की और गोलियां चलाई थी, हमले और फायरिंग में महिला और बच्चे समेत छह लोग घायल हुए थे. वारदात के बाद भाग रहे बदमाशों में से एक ठठेरी बाजार निवासी गोविंद यादव को आसपास के लोगों ने पकड़कर पिटाई की और उसकी पिस्टल छीनकर पुलिस को सौंप दी थी. हमले में गोविंद यादव, अंकित यादव, साहिल यादव, शोभित शर्मा, शिवम शर्मा के साथ करीब दो दर्जन लोग थे. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान की गई.
संदिग्ध हालात में बिल्डिंग की छत से गिरी महिला, मौत
जैतपुरा थाना क्षेत्र के संजय नगर कॉलोनी कॉटन मिल के पास संदिग्ध हालात में बिल्डिंग की छत से गिरकर एक युवती की मौत हो गई. सोमवार की देर शाम हुई इस घटना की सूचना पर पुलिस और आसपास के लोग पहुंचे. बाद में युवती की पहचान ढेलवरिया निवासी सच्चेलाल की पत्नी रेनू देवी के रूप में हुई. बताया जाता है कि युवती बिल्डिंग के पिछले हिस्से में गिरी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिंक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाये. महिला के शव के पास साड़ी का बंडल और उसका पर्स और छाता पड़ा था. महिला उस बिल्डिंग में क्यों गई थी वह छत से कैसे गिरी इसकी पड़ताल की जा रही है. वह गिरी या गिराई गई इसको लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं. पुलिस उसके परिवारवालों से भी पूछताछ कर रही है.