राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति में वाराणसी फास्ट ट्रैक मोड पर, सोनभद्र पीछे..

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन शुरू हो गये हैं. इसमें सोनभद्र की स्थिति बहुत ही खराब है. सोनभद्र में सबसे कम मात्र 98 आवेदन भरे गए हैं. वहीं वाराणसी में यह संख्या 621 है.

0

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन शुरू हो गये हैं. इस परीक्षा में ऐसे अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं, जिन्होंने शैक्षिक सत्र 2023-24 में कक्षा 7 की परीक्षा में न्यूनतम 55 प्रतिशत प्राप्त किया है. इसके साथ ही अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 5 प्रतिशत की छूट है. हालांकि, इसमें सोनभद्र की स्थिति बहुत ही खराब है. सोनभद्र में सबसे कम मात्र 98 आवेदन भरे गए हैं. वहीं वाराणसी में यह संख्या 621 है.

इस योजना के तहत कक्षा आठवीं के बच्चे परीक्षा देंगे और पास होने पर उन्हें नौ से कक्षा 12वीं तक प्रतिमाह एक हजार रुपये छात्रवृत्ति मिलेगी. इसके लिए पांच सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए पांच अगस्त से फार्म भरा जा रहा है.

Also Read- विमान में महिला क्रू मेंबर से छेड़खानी, एक घंटा देरी से भरा उड़ान

इसमें वे बच्चे शामिल होंगे जो सातवीं की परीक्षा न्यूनतम 55 प्रतिशत में उत्तीर्ण किए हो. वहीं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को अंकों में पांच प्रतिशत तक छूट मिलेगी.

यह छात्र नहीं हो सकते परीक्षा में शामिल

वहीं जवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल, राजकीय आवासीय एवं प्राइवेट विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते हैं. साथ ही छात्र-छात्राओं के अभिभावकों की आय 3.50 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए.

9 और 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स को ही मिलेगी प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम,  सरकार ने किया ऐलान - Only class students get pre matric scholarship scheme  government announced ntc - AajTak

इस वेबसाइट पर करें ऑनलाइन आवेदन

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा योजना का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थियों को www.entdata.co.in वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. वहीं आवेदन करने की अंतिम डेट 5 सितम्बर है.

Also Read- विद्यार्थी परिषद ने बीएचयू के कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन, जानें क्या है मांग

Central government scholarship scheme 4 crore scheduled caste students will  benefit in 5 years/केंद्र सरकार की छात्रवृत्ति योजना: 5 साल में 4 करोड़  छात्रों को मिलेगा फायदा - News18 हिंदी

वहीं, परीक्षा के संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली ने बताया है कि दस नवम्बर, 2024 को जनपद स्तर पर प्रातः 8.00 बजे से 11.00 बजे तक (चुनौतीग्रस्त श्रेणी के अभ्यथिर्यों के लिए प्रातः 08.00 बजे से 12.00 बजे) प्रदेश के सभी जनपदों में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित किया जाना है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More