Varanasi : जमीन विवाद में वृद्ध मजदूर की हत्या, पांच घायल
चौबेपुर थाना क्षेत्र के संदहा गांव की मेवाड़ी बस्ती में चली लाठियां
वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के संदहा गांव में राजस्व विभाग द्वारा जमीन की पैमाईश के बाद भी पट्टीदारों में विवाद खत्म नही हुआ, आखिरकार मकान का बारजा निकालने को लेकर विवाद में लाठियां चली और 69 वर्षीय बुजुर्ग गोपाल की मौत हो गई. पांच लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज कराया जा रहा है.
पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ अनिच्छित हत्या समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. घटना चौबेपुर थाना क्षेत्र के संदहा गांव की मेवाड़ी बस्ती में हुई. मृतक गोपाल मजदूरी करते थे. पट्टीदारों से पुरानी रंजिश चली आ रही थी.
Also Read : Sex racket चलानेवाला 25 हजार का ईनामी गिरफ्तार
जमीन की पैमाईश के बाद भी नही सुलझा विवाद
पड़ोस में ही गोपाल के सगे भाई रामजी और हीरा का घर है. रामजी मकान बनवा रहे हैं. तभी से तनातनी शुरू हो गई थी. एक-दूसरे के हिस्से की जमीन पर कब्जे के आरोप लगने लगे. मामला थाना तहसील तक पहुंचा. पिछले दिनों राजस्व विभाग के लोगों ने आकर जमीन की पैमाइश की थी. गांव के लोगों की पंचायत भी हुई. फिर भी एक पक्ष दबंगई पर उतारू था. रविवार को रामजी के मकान का बारजा निकाला जा रहा था. इस पर गोपाल ने आपत्ति जताई और विवाद होने लगा. इतने में दोनों पक्षों के लोग लाठियां, राड लेकर निकले और मार शुरू हो गई. एक-दूसरे को ललकारने और पिटाई से घायलों की चीख-पुकार से अफरातफरी मच गई. तबतक हमलावरों ने गोपाल को मारकर जान ले ली. मौत होते ही हमलावर भाग निकले. सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को थाने ले गई. घटना को लेकर दोनों पक्षों में तनाव है.