Varanasi : अब पर्यटक ई बसों से कर सकेंगे काशी के प्रमुख मंदिरों व एतिहासिक स्थलों के दर्शन
उमरहां के स्वर्वेद मंदिर से काशी विश्वनाथ धाम और रामनगर किला भी देख सकेंगे
Varanasi : वाराणसी आने वाले पर्यटकों को ई-बसों से सैर कराने की शुरुआत एक जनवरी से होगी. कैंट स्टेशन से चलने वाली इन बसों से श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर, सारनाथ, संकटमोचन, दुर्गाकुंड स्थित दुर्गा मंदिर, चौबेपुर में स्वर्वेद मंदिर, मार्कंडेय महादेव, रोहनिया क्षेत्र के शूलटंकेश्वर महादेव के दर्शन के साथ रामनगर का किला भी घुमाया जाएगा. इस योजना के तहत वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज ने काशी दर्शन यात्रा की रूपरेखा तैयार कर ली है. इसके पहले चरण में छह ई-बसें काशी दर्शन के लिए चलाई जाएंगी.
Also Read : Varanasi : किराये की टोटो, आटो से करते थे रेकी और फिर देते थे चोरी की घटना को अंजाम
पर्यटकों व दर्शनार्थियों की संख्या में लगातार हो रहा
गौरतलब है कि श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के सुंदरीकरण के बाद से काशी में पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ी है. खासकर दक्षिण भारत के लोग तो यहां पहले से आते रहे हैं लेकिन अब इनकी संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अन्य प्रदेशों और महानगरों से आने वालों का भी सिलसिला हुआ है. इसे देखते हुए सिटी ट्रांसपोर्ट की ई-बसों से काशी दर्शन की योजना बनाई गई है. सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के अधिकारियों ने बताया कि नगरीय परिवहन निदेशालय को काशी दर्शन का प्रस्ताव भेजा गया था. इस पर मुहर लग गई है, जनवरी से इसके संचालन की तैयारी है. इससे एक ओर जहां पर्यटकों को सुविधा मिलेगी वहीं सिटी ट्रांसपोर्ट को मुनाफा भी होगा.