वाराणसी: BHU में पेड़ों की अवैध कटाई के मामले में एनजीटी 11 को करेगी सुनवाई

0

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में हो रही पेड़ो की अंधाधुन अवैध कटाई को लेकर राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) द्वारा गठित समिति ने अपनी रिपोर्ट दाखिल कर दी है. याचिकाकर्ता बीएचयू के पूर्व छात्र और हाइकोर्ट के अधिवक्ता सौरभ तिवारी द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए गए हैं. अब इस मामले में 11 नवंबर को एनजीटी सुनवाई करेगी. वहीं वन विभाग ने भी इस मामले में एफआईआर दर्ज की है.

NGT की समिति ने दाखिल की रिपोर्ट

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पेड़ कटाई मामले में पिछले दिनों वन विभाग एवं मंत्रालय की टीम द्वारा विश्वविद्यालय कैंपस का भ्रमण किया था. इस मामले में अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) द्वारा गठित समिति ने अपनी रिपोर्ट दाखिल कर दी है. जिसमें याचिकाकर्ता और हाइकोर्ट के अधिवक्ता द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए गए हैं. अब इस मामले में 11 नवंबर को एनजीटी सुनवाई करेगी.

अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने बताया डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर और रीजनल ऑफिसर पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार लखनऊ की संयुक्त समिति ने 29 अक्टूबर को रिपोर्ट सौंप दी है. कमेटी ने रिपोर्ट में कहा है कि 7 चंदन के पेड़ों की अवैध कटाई और चोरी करने की एफआईआर कई सवाल खड़े करते हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन ने न तो लकड़ी के बरामद करने की कोशिश की और न ही चोर पकड़ने की दिशा में कोई सकारात्मक पहल की है.

Also Read: यूपी में आज से पूरे नवंबर यातायात माह, वाराणसी में पुलिस कमिश्नर ने जागरूकता रैली को दी हरी झंडी

पेड़ कटाई के खिलाफ दर्ज कराई गयी रिपोर्ट

अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने बताया- रिपोर्ट में यह भी सवाल खड़े किए गए हैं कि, बीएचयू प्रशासन की ओर से जो लंका (कमिश्नरेट वाराणसी) थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई उसमें कीमती लकड़ी लिखा गया, चंदन की लकड़ी और उसके कीमत का भी कोई जिक्र नहीं है. रिपोर्ट में कहा गया कि घटनास्थल में तमाम सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षाकर्मी और विश्वविद्यालय के सभी गेटों पर सुरक्षाकर्मी है तो चोरी की घटना संदेह पैदा करती है. संयुक्त जांच कमेटी ने रिपोर्ट में 26 पेड़ों के कटाई अवैध पाई है.

अवैध रुप से पेड़ कटवाने व अवैध अभिवहन को लेकर रजिस्ट्रार बीएचयू, प्रो. अरुण कुमार सिंह के विरुद्ध 23 अक्टूबर 2024 को वन अपराध संख्या 43/2024 (प्रथम सूचना रिपोर्ट) दर्ज कराई गई है. वन विभाग ने एफआईआर में 12 पेड़ों का अवैध रुप से कटाई करने का आरोप लगाया है. अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने बताया भारतरत्न पंडित महामना मदन मोहन मालवीय द्वारा दी गई विरासत और सुंदर पर्यावरण को संरक्षित करना हम सबका कर्तव्य है. 7 चंदन के पेड़ों की अवैध कटाई में बीएचयू के पदाधिकारियों की संलिप्तता साबित हो चुकी है. संयुक्त जांच समिति ने रिपोर्ट को एनजीटी के समक्ष दायर कर दिया है. इसके अलावा कुल 26 वृक्षों की अवैध कटाई की गयी है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More