वाराणसी: मालवाहक चालक की हत्या का 24 घंटे में राजफाश, शराब पीने के विवाद में मारी थी गोली, पांच गिरफ्तार
वाराणसी के सुदामापुर, शंकुलधारा पोखरा इलाके में रहने वाले मालवाहक के चालक सुरेश राजभर की हत्या का भेलूपुर पुलिस ने 24 घंटे में राजफाश किया है. घटना वाले दिन शराब पीने के दौरान हुए विवाद में उसके ही दोस्तों ने तीन गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया था. वहीं इस हत्याोकांड के पीछे इलाके में वर्चस्व की लडाई भी वजह बताई जा रही है. गोली मारने वालों की सुरेश से दोस्ती थे और रोजाना साथ उठते-बैठते और शराब पीते थे.
घटना से पहले भी सभी ने साथ में शराब पी थी. पुलिस की इस हत्याकांड के मुख्य आरापी विशाल सोनकर संग शुक्रवार की रात लंका के रमना क्षेत्र में मुठभेड हुई जिसमें पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. पुलिस ने किरहिया, खोजवा के विशाल सोनकर को गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा. उससे पहले पुलिस ने दबिश देकर खोजवा के विक्की जायसवाल, मानिकपुर बजरडीहा के मनोज कुमार चौहान, शंकुलधारा पोखरा के अच्छे चौहान उर्फ कल्लू और सुदामापुर की कुसुम देवी को गिरफ्तार किया था. पुलिस को अब सुदामापुर के आर्यन सोनकर के अलावा सतीश सोनकर और अजय की तलाश है.
कनपटी, सीने और दाईं जांघ पर मारी गई थी गोली
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, सुरेश की दाईं कनपटी, सीने के बीचोबीच और दाईं जांघ पर तीन गोली मारी गई थी. सुदामापुर, शंकुलधारा पोखरा निवासी राजू सोनकर ने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात घर के पास ही उसके छोटे भाई सुरेश के साथ विक्की, मनोज, कल्लू, आर्यन, विशाल, सतीश और अजय ने कहासुनी की. इसके बाद सभी उसे पीटने लगे। वह भागा तो घर के पास विशाल ने गोली मार कर उसकी हत्या कर दी.
चार को दबिश देकर तो एक को मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार
डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि महिला सहित चार आरोपियों को पुलिस टीमों ने सुदामापुर के आसपास के इलाकों में दबिश देकर गिरफ्तार किया. विशाल के बारे में पता लगा कि वह रात में रमना इलाके में अपने एक परिचित को बुलाकर पैसा लेगा और फिर शहर से कहीं बाहर भाग जाएगा.
इस सूचना पर लंका थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्र और भेलूपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार शुक्ला ने फोर्स के साथ घेराबंदी की तो विशाल ने फायरिंग की. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके दाएं पैर में गोली लगी और वह पकड़ा गया. उसके पास से सुरेश की हत्या में प्रयुक्त .32 बोर की देसी पिस्टल और एक कारतूस बरामद हुआ है. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है. बता दें कि गुरुवार की रात सुदामापुर में सुरेश राजभर की गोली मारकर हुई हत्याऔ कर दी गई थी.