वाराणसी नगर निगम के म्युनिसिपल बॉन्ड लाने के प्रस्ताव को मिल सकती है मंजूरी
लखनऊ में होने वाली आज कैबिनेट की बैठक में लिए जाएंगे कई फैसले
यूपी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ( yogi aditynath) की अध्यक्षता में आज लोकभवन ( lokbhawan0 में सुबह 11 बजे से कैबिनेट की बैठक ( cabinet meeting) बुलाई गई है. इसमें कई फैसले लिए जा सकते है. विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के बाद यह पहली कैबिनेट बैठक होगी. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक इस बैठक में एक दर्जन से अधिक प्रस्ताव पास हो सकते हैं. आपको बता दें कि आज होने वाली कैबिनेटबैठक में औद्योगिक विकास, ऊर्जा, आवास,गन्ना व चीनी उद्योग, वन, श्रम आदि विभागों के लगभग डेढ़ दर्जन प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है.
वन रक्षक पद पर पदोन्नति प्रस्ताव को मिल सकती है मंजूरी
पिछले कई बार से वन विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की वन रक्षक पद पर पदोन्नति के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है.जबकि ऊर्जा विभाग के हरदुआगंज तापीय परियोजना की लागत बढ़ने संबंधी और आवास विभाग के सीमा विस्तार संबंधी प्रस्तावों को भी हरी झंडी मिल सकती है. इसके अलावा कैबिनेट बैठक में गन्ने का राज्य परामर्शी मूल्य तय हो सकता है. उल्लेखनीय है कि कैबिनेट की पिछली बैठक 28 नवंबर को हुई थी जिसमें चालू वित्तीय वर्ष के लिए अनुपूरक बजट को मंजूरी दी गई थी.
हवा हुई बर्फीली, कोहरा भी दिखाएगा रंग….
सेमीकंडक्टर नीति 2023 को मिल सकती है हरी झंडी-
गौरतलब है कि आज की कैबिनेट बैठक में सेमीकंडक्टर नीति 2023 को हरी झंडी मिल सकती है. इसके अलावा चिकित्सा शिक्षा प्रस्ताव के मुताबिक संजय गाँधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट में पीडियाट्रिक सेंटर बनाने को लेकर मंजूरी मिल सकती है. वही, कानपुर , आगरा, प्रयागराज, वाराणसी नगर निगम का म्युनिसिपल बॉन्ड लाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है.