वाराणसी : घरों और दुकानों में लगेगा मल्टीपर्पज क्यू आर कोड
गृह स्वामी घर बैठे गृह और जलकर जमा करने के साथ प्रतिदिन कूड़ा उठाने की कर सकेंगे निगरानी, दुकानदार जमा कर सकेंगे किराया
काशी के घरों में बहुउद्देशीय क्यू आर कोड लगाया जा रहा है, जिससे गृह स्वामी घर बैठे गृह और जलकर जमा करने के साथ ही घर से प्रतिदिन कूड़ा उठाने की निगरानी कर सकेंगे. नगर निगम की आवंटित दुकानों का किराया जमा करने के लिए भी दुकानों पर क्यू आर कोड लगाया लगाया जाएगा. इसके साथ ही काशी की जनता को 6.40 करोड़ लागत की स्लज डिवाटरिंग वाहन मशीन की मिलेगी.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन पर इन योजनाओं का शुभारंभ कर सकते हैं.
Also Read: वाराणसीः चौबेपुर में ट्रेन से कटकर युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
2.25 लाख भवनों में क्यूआर कोड लगाये जाने का लक्ष्य
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के घरों में मल्टीपर्पज़ क्यू आर कोड लगाया जा रहा है. इससे भवन स्वामी घर बैठे गृहकर, जलकर, सीवरकर और नगर निगम से सम्बन्धित अन्य कर जमा कर सकते हैं. इस क्यू आर कोड से वाराणसी नगर निगम भवन स्वामी के घरों से प्रतिदिन उठने वाले कूड़े की निगरानी कर सकता है. नगर आयुक्त ने बताया कि 2.25 लाख भवनों में क्यू आर कोड लगाये जाने का काम तेजी से चल रहा है. अब तक 58 हजार से अधिक भवनों में क्यू आर कोड लगाया जा चुका है. नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम द्वारा आवंटित 1500 दुकानों के किरायेदारों को किराया जमा करने के लिए नगर निगम का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा. आवंटित दुकानों का मासिक किराया जमा करने के लिए नगर निगम क्यू आर कोड लगाने की प्रक्रिया का शुभारम्भ करने जा रहा है. इसके माध्यम से सभी दुकानदारों को अपने दुकानों पर बैठे ही मासिक किराया ऑनलाइन जमा करने की सुविधा मिलेगी.
योजना से बढ़ेगी निगम की आय
इस योजना के पीछे नगर निगम की मंशा यह है कि एक तो उसकी आय बढ़ेगी. किराये समय से मिल सकेंगे और जनता को सहूलियत होगी. रही बात कूड़ा उठान की तो इससे पहले भी कूड़ा उठान के लिए निगम निजी कम्पनियों से अनुबंध करता रहा और कम्पनियां उनकी मंशा पर खरा नही उतर सकीं. आज भी कूड़ा उठान की शिकायतों का अम्बार लगा रहता है. देखना यह होगा कि निगम की यह नयी योजना जनता को कितना राहत दे पाती है.