Varanasi: मुखराज बने अध्यक्ष, नागेश महामंत्री
राजातालाब तहसील बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव संपन्न
varanasi: वाराणसी के राजातालाब तहसील बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव परिणाम शनिवार की शाम घोषित हुआ. इसमें अध्यक्ष पद पर मुखराज प्रजापति, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अखिलेश कुमार श्रीवास्तव निर्वाचित हुए. जबकि महामंत्री पद पर जीत का सेहरा नागेश कुमार उपाध्याय के सिर बंधा. सहायक सचिव प्रशासन पर रितेश कुमार निर्वाचित घोषित हुए. सहायक सचिव प्रशासन पद पर रितेश कुमार ने विजयी रहे. तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब के चुनाव की मतगणना शनिवार की सुबह 10 बजे शुरू हुई. रात आठ बजे परिणाम घोषित किया गया.
किसको कितने मिले मत
अध्यक्ष पद पर विजयी मुखराज प्रजापति को 699 मत मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी चंद्रशेखर को 593 मत मिले. महामंत्री नागेश उपाध्याय ने 937 मत प्राप्त किया और अनिल कुमार सिंह 362 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे. वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अखिलेश श्रीवास्तव को 845 मत मिले. सहायक सचिव प्रशासन पद पर रितेश कुमार को 756 मत प्राप्त हुए.
Ayodhya Junction Renamed: अयोध्या को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला
जनहित में करेंगे काम
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को वर्तमान अध्यक्ष जैलेंद्र राय ने बधाई दी. निर्वाचन की घोषणा के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुखराज प्रजापति ने कहा कि वह तहसील की समस्याओं के समाधान के साथ जनहित में काम करेंगे. महामंत्री नागेश उपाध्याय ने अधिवक्ताओं के हितों को सर्वोपरि बताया. विजेता प्रत्याशियों को जीत का प्रमाण पत्र चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा, नंदकिशोर पटेल और प्रदीप सिंह ने प्रदान किया.