वाराणसी: सांसद आदर्श गांवों में अफसर करेंगे कैम्प, लगाएंगे चौपाल
जिन्हें नही मिल सका है राज्य सरकार और केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ. उन्हें किया जाएगा लाभान्वित
वाराणसी के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में जनपद के सांसद आदर्श ग्रामों में राज्य और केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पहुंचाने और जागरूक करने के लिए आठ से से 31 जुलाई कैंप एवं चौपाल लगाए जाएंगे. इसका मकसद अबतक योजनाओं के लाभ से वंचित लोगों को लाभान्वित करना है. चौपाल में विभिन्न योजनाओं यथा स्वच्छ शौचालय, उज्जवला कनेक्शन, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, स्वच्छ पेयजल, कन्या सुमंगला योजना, मनरेगा जॉब कार्ड, वृद्धा, दिव्यांग और विधवा पेंशन, किसान सम्मान निधि, केसीसी भूमि विवाद धरौनी, विरासत, जन्म-मृत्यु पंजीकरण, श्रमिक पंजीकरण आदि की समीक्षा की जायेगी. गौरतलब है कि वाराणसी के सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और उन्होंने जिन गांवों को गोद लिया है वहां योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कवायद की जा रही है.
Also Read: बनारसः कोढ़ में खाज बना जाम, अतिक्रमण तो जागा पुलिस प्रशासन
कैम्प के तीन दिन पहले से होगी सफाई
जिलाधिकारी ने सांसद आदर्श ग्रामवार नोडल अधिकारी एवं चार्ज अधिकारी नामित करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सम्बन्धित ग्राम में सर्वप्रथम समस्त विभाग अपने क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ कैम्प करें. इसके बाद गावों में घूमकर समस्त योजनाओं का सत्यापन करें. अधिकारी पात्र व्यक्तियों व परिवारों को चिंहित कर उसका विवरण विवरण सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी को उपलब्ध कराएगें. फिर खण्ड विकास अधिकारी द्वारा चौपाल के दिन इसे सूचीबद्ध कर प्रस्तुत किया जाएगा. कैम्प के दिन तक गांव की सफाई, सड़क-पटरी मरम्मत, विद्युत तारों को ठीक करने. पेयजल आपूर्ति में लिकेज आदि का काम पूरा कर लिया जाएगा. ग्राम चौपाल में जो शिकायतें मिलेंगी उन्हें रजिस्टर में दर्ज कर संबन्धित अधिकारियों को शिकायती पत्र प्रेषित किया जाएगा. इसके बाद निर्धारित समय में समस्या का निस्तारण कर उसकी रिपोर्ट देनी होगी. जिन ग्राम पंचायतों में चौपाल लगेगा उसके तीन दिन पहले से ही साफ-सफाई कराई जाएगी और डुगडुगी बजवा कर प्रचार-प्रसार कराया जायेगा. दोपहर बाद तीन बजे कैम्प लगाये जाएंगे. चौपाल में सभी विभागों के स्टाल लगाए जाएंगे.
इन तिथियों पर यहां लगेंगे कैम्प और चौपाल
जिलाधिकारी ने चौपाल के ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजन के लिए तिथियों को निर्धारण किया है. इसके तहत विकास खंड सेवापुरी के सांसद आदर्श ग्राम पंचायत-पूरे में पंचायत भवन पर 8 जुलाई को कैंप एवं 10 जुलाई को चौपाल लगाया जाएगा. इसके लिए खंड विकास अधिकारी सेवापुरी को नोडल एवं जिला कृषि अधिकारी को चार्ज अधिकारी नामित किया गया है. सेवापुरी के सांसद आदर्श ग्राम-पूरे बरियार में पंचायत भवन पर 9 जुलाई को कैंप और 12 जुलाई को चौपाल लगेगी. इसके लिए खंड विकास अधिकारी सेवापुरी को नोडल एवं सहायक निदेशक हथकरघा को चार्ज अधिकारी नामित किया गया. विकास खंड काशी विद्यापीठ के सांसद आदर्श ग्राम सभा- ककरहिया में पंचायत भवन पर 15 जुलाई को कैंप एवं 18 जुलाई को चौपाल लगेगी. इसके लिए खंड विकास अधिकारी काशी विद्यापीठ को नोडल अधिकारी एवं जिला कृषि रक्षा अधिकारी को चार्ज अधिकारी नामित किया गया है. विकासखंड काशी विद्यापीठ के ही सांसद आदर्श ग्राम सभा-कुरूहुआ में पंचायत भवन पर 16 जुलाई को कैम्प और 19 जुलाई को चौपाल आयोजित होगा. विकासखंड अराजीलाइन के सांसद ग्राम सभा- जयापुर पंचायत भवन पर 22 जुलाई को कैंप और 24 जुलाई को चौपाल लगेगी. खंड विकास अधिकारी अराजी लाइन को नोडल एवं उपायुक्त श्रम रोजगार को चार्ज अधिकारी नामित किया गया है. सांसद आदर्श ग्राम सभा नागेपुर के सामुदायिक भवन पर 23 जुलाई को कैंप और 26 जुलाई को चौपाल का आयोजन होगा. इसके लिए खंड विकास अधिकारी अराजी लाइन को नोडल एवं जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को चार्ज अधिकारी नामित किया गया. विकास खंड काशी विद्यापीठ के ही सांसद आदर्श ग्राम-परमपुर के पंचायत भवन पर 29 जुलाई को कैंप और 31 जुलाई को चौपाल का आयोजन होगा.