वाराणसी: बीयर की दुकान का मामूली विवाद पहुंचा घर, सिंचाई कर्मी की पीट कर हत्या, चक्काजाम

0

वाराणसी के बड़ागांव थानांतर्गत साधोगंज बाजार में सोमवार की रात बीयर की दुकान पर हुए मामूली विवाद ने गंभीर रूख अख्तियार कर लिया. दुकान पर कुछ युवकों और एक युवक के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद मनबढ़ युवकों ने विवादित युवक के घर जाकर बरामदे में सो रहे 55 वर्षीय जगन्नायथ पटेल को उस युवक के रूप में समझकर लाठी-डंडों से निर्ममता से पीट-पीट कर घायल कर दिया. घायल व्यक्ति को स्वजन आनन-फानन तरना स्थित निजी अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस को दी गई तहरीर में मृतक के दामाद विनोद ने कई नामजद समेत अज्ञात हमलावरों पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं इस घटना के विरोध में पीडित के परिवार और ग्रामीणों ने बडागांव थाने के सामने सडक जाम कर दिया. प्रदर्शन करने वाले हमलावरों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग कर रहे थे.

जौनपुर से बेटी के ससुराल आए थे मृतक जगरनाथ

जानकारी के अनुसार, जगन्नाथ जौनपुर के मछली शहर में सिंचाई विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे. वे तीन दिन पहले अपनी बेटी के ससुराल चिमटहिया, साधोगंज आए थे और वहीं रह रहे थे. घटना के समय वे घर के बरामदे में सो रहे थे, इस बीच अचानक आधा दर्जन से अधिक लोगों ने उन्हें सोते हुए ही हमला कर घायल कर दिया. इस बीच उनका दामाद विनोद मौके पर पहुंचा, जिसके बाद हमलावर वहां से भाग निकले.

Also Read: वाराणसी: बीएचयू में दोस्त के संग टहल रही छात्रा संग छेडखानी, दो आरोपित गिरफ्तार, एक फरार

मृतक का विवाद से नहीं था नाता

विनोद के अनुसार, सोमवार की रात साधोगंज बाजार की बीयर की दुकान पर उसका रिंकू, परमेश, रमेश और अनिल पटेल से विवाद हुआ था. उनके ससुर का इस विवाद से कोई नाता नहीं था. बीच-बचाव के बाद विनोद वहां से लखापुर गांव में दावत में चला गया था, जबकि विपक्षी युवक अपने गांव लौट गए. विनोद का आरोप है कि इसी विवाद के चलते विपक्षी युवकों ने इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और संदिग्धों की तलाश जारी है. वहीं चक्काजाम कर रहे लोगों को पुलिस ने समझाकर माहौल शांत कराया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More