Varanasi: बनियां को चोर कहने वाले राहुल गांधी का मानसिक संतुलन बिगड़ा
राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल ने बोला हमला, वैश्य समाज के अपमान का आरोप
Varanasi: प्रधानमंत्री मंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के शहर उत्तरी विधायक व प्रदेश के राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बनियां वर्ग को चोर कहने वाले राहुल गांधी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. देश का व्यापारी वर्ग उनसे खफा है. जिनको उन्होंने चोर व कमीशनखोर कहा है वे कांग्रेस की जमानत जब्त करा देंगे.
सिगरा स्थित गुलाबबाग में शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल ने न्यूज़ पेपर की वह कटिंग भी मीडियाकर्मियों से साझा किया जिसमें राजस्थान के एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने एक जाति विशेष के प्रति यह बातें कही थी.
मंत्री ने किया पलटवार,कहा व्यापारी करा देंगे जमानत जब्त
राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने विवादास्पद बयान देते हुए कहा था कि चोरी और मुनाफाखोरी देश के बनियों और व्यापारियों की आदत है. देश के किसानों की बर्बादी का मुख्य कारण भी बनिया और व्यापारी वर्ग ही है. राहुल गांधी के इस विवादित बयान पर पलटवार करते हुए राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से अपनी आपत्ति दर्ज कराई.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी मानसिक दिवालियापन के शिकार हो चुके हैं. उनका ईलाज जनता करेगी. कहा कि लोकसभा चुनाव में अपनी करारी हार को देखते हुए राहुल गांधी ऊलजलूल बयान दे रहे हैं. कहा कि व्यापारी और बनिया वर्ग देश के अर्थव्यवस्था की रीढ़ होता है लेकिन राहुल गांधी की नजरों में देश का व्यापारी वर्ग चोर है जबकि वास्तविकता यही है कि राहुल गांधी स्वयं सबसे बड़े चोर हैं क्योंकि न वो नौकरी करते हैं और ना ही व्यवसाय करते हैं.
Also Read: Ghazipur: अनुपस्थित 17 पीठासीन अधिकारियों पर होगा मुकदमा
फिर भी उनके पास करोड़ों अरबों रुपए की संपत्ति कहां से आई. राज्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा व्यापारी और बनिया वर्ग पर दिए गए अपमानजनक टिप्पणी का बदला देश का व्यापारी और बनिया वर्ग कांग्रेस की जमानत जब्त करवा कर लेगा. कहा कि मैं देश के व्यापारी और बनिया वर्ग से अपील करता हूं कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को चुनाव में करारी हार देने के लिए एकजुट होकर बीजेपी के पक्ष में मतदान करें.