Varanasi : साइबर कैफे में नकब लगाकर चोर ले उड़े लाखों के माल
राजातालाब थाना क्षेत्र के भैरव तालाब में हुई घटना
Varanasi : वाराणसी के राजातालाब थाना क्षेत्र के भैरवतालाब स्थित फिलिंग स्टेशन के समीप साइबर की दुकान में रविवार की रात नकब लगाकर चोर लैपटाप, प्रिंटर समेत अन्य सामान ले उड़े. दुकान मालिक विनय मौर्या को घटना की जानकारी सोमवार को सुबह हुई. उसने थाने में चोरी गये सामानों की लिस्ट के साथ तहरीर दी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरों के पहचान का प्रयास कर रही है. चोर ब्रांडेड कम्पनी के दो लैपटाप, दो प्रिंटर के साथ हजारों रूपये ले गये हैं.
डेढ़ साल पहले जंसा के विनय ने खोली थी दुकान
जानकारी के अनुसार जंसा थाना क्षेत्र के हरसोस गांव निवासी विनय मौर्या ने डेढ़ वर्ष पूर्व भैरवतालाब में साइबर कैफे खोला था. यहां विनय व उसके साथी रविशंकर पटेल काम करते हैं. रविवार की देर शाम दोनों दुकान बंद कर घर चले गए. सोमवार को तड़के सुबह जब रविशंकर पटेल दुकान खोलने पहुंचा तो देखा कि दुकान के पिछले हिस्से की दीवार टूटी है. दुकान से लैपटॉप व प्रिंटर सहित नकदी गायब थे. इसके बाद रविशंकर ने घटना की सूचना विनय मौर्या व राजातालाब पुलिस को दी.
Also Read : Varanasi : आठ लाख के गांजा के साथ बिहार के दो तस्कर गिरफ्तार
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक श्रीमती सुमित्रा देवी व चौकी प्रभारी कस्बा राजातालाब रविकांत चौहान मौके पर पहुंचे. मौके पर फारेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड भी पहुंची और जांच कर लौट गई. दुकानदार विनय मौर्या ने बताया की इन दिनों छात्रवृत्ति का फार्म भरने का काम चल रहा है. इसके कारण सुबह आकर काम करना पड़ता है. चोर दुकान से दो लैपटॉप, दो प्रिंटर व बीस हजार नकदी ले गये हैं.