Varanasi: विवाहिता ने ससुरालवालों के खिलाफ सिगरा थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
Vanarasi: वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के बादशाहबाग कालोनी निवासिनी नगमा परवीन ने ससुरालवालों के खिलाफ मारपीट, धमकी समेत दहेज उत्पीड़न की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने राजस्थान के जयपुर के रहनेवाले पति हुवैव हुसैन, सास शादियां खातून और श्वसुर सैयद हुसैन के खिलाफ धारा 498, 323, 504, दहेज अधिनियम 3/4 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जीवनसाथी एप के जरिए हुआ था परिचय, फिर हुई शादी
जानकारी के अनुसार 27 वर्षीया नगमा परवीन का प्राइवेट नौकरी करने वाले राजस्थान के जयपुर निवासी सैयद हुवैव हुसैन से जीवनसाथी एप के जरिए परिचय हुआ. इसके बाद व्हाट्सएप के माध्यम से मेलजोल बढ़ा. फिर 13 जनवरी 2023 को हुवैव हुसैन के साथ जयपुर में निकाह हो गया. नगमा के अनुसार शादी के कुछ ही दिनों के बाद परिवार वाले दहेज को लेकर के प्रताड़ित करने लगे. जब दहेज देने में असमर्थता जताई तो ससुरालियों ने कहाकि अपनी मां का मकान बेचकर 35 लख रुपए ले आओ.बात न मानने पर उसे मारना-पीटना शुरू कर दिया. यातनाएं दी जाने लगीं. इसके बाद वह किसी प्रकार से अपना जान बचाकर 10 दिन पूर्व अपने मायके पहुंची. उसकी आप बीती सुनने के बाद मां उसे सिगरा थाने ले गई जहां तहरीर दी गई.