Varanasi : महामना ने श्रेष्ठ भारत का स्वप्न देखा था, उसके लिए यत्न किया-महापौर अशोक तिवारी

0

महामना मदनमोहन मालवीय ने श्रेष्ठ भारत का स्वप्न देखा था और उसे साकार करने के लिए आजीवन यत्न किया. राष्ट्र के लिए उनका यह अतुलनीय योगदान सदा स्मरण किया जाएगा.
महापौर अशोक तिवारी ने सोमवार को यह विचार महामना की 163 वीं जयंती के मौके पर सेवाज्ञ संस्थानम् की ओर से आयोजित पंद्रह दिवसीय महामना महोत्सव के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये. नई सड़क स्थित सनातन धर्म इंटर कॉलेज में आयोजित समारोह में महापौर ने कहा कि महामना ने समाज की दशा और दिशा बदलने ंके लिए मूल्यपरक शिक्षा की सुलभता को जरूरी समझा. इसके लिए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना कर देश को ऐसे स्नातकों की मालिका दी जो विश्व में भारतीय संस्कृति के दूत बने.

Also Read : स्व. बाबू शिवनाथ सिंह की स्वतंत्रता संग्राम में सहभागिता रही-मनोज सिन्हा

राष्ट्रीय आंदोलन को नई दिशा दी

मुख्य वक्ता बीएचयू के प्रो.अवधेश प्रधान ने कहा कि मालवीयजी ने राष्ट्रीय आंदोलन को नई दिशा दी. महामना के विचार अनुकरणीय है. अध्यक्षता कर रहे उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड के पूर्व सदस्य डॉ. हरेंद्र कुमार राय ने कहा कि महामना का उद्देश्य देश के नौजवानों को भारतीय संस्कृति में निहित मूल्यों से परिचित कराकर सुनहरे भारत का निर्माण था. इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ. जयaप्रकाश पांडेय, डॉ. प्रतिभा यादव, चारुचंद्रराम त्रिपाठी ने विचार व्यक्त किए.

अतिथियों ने महामना व अटलजी को अर्पित की पुष्पांजलि

प्रारम्भ में अतिथियों ने महामना मदनमोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया. संचालन डॉ. लोकेंद्र चंद्र ने किया. महानगर संयोजक भावेश उपाध्याय ने बताया की महामना महोत्सव के अंतर्गत 6 जनवरी तक जिले के 10 इंटर कॉलेजो में 10 प्रतियोगिताएं होंगी. मंगलवार को महमूरगंज स्थित निवेदिता शिक्षा सदन में 21 वीं सदी का भारत और महामना की दृष्टि विषयक सम्भाषण प्रतियोगिता होंगी. इसमें 50 इंटर कॉलेज के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More