वाराणसी: युवक को धक्का मारते हुए पेड़ से टकराकर मैजिक पलटी, एक की मौत

0

वाराणसी के कछवां रोड – कपसेठी मार्ग पर ऑटो का इंतजार कर रहे युवक को तेज रफ्तार मैजिक धक्का मारते हुए पेड़ से टकराकर पलट गई. हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. हादसे की खबर लगते ही युवक के परिवार में मातम पसर गया.

हादसे से क्षुब्ध ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के डोमैला गांव निवासी 25 वर्षीय जीत लाल सोनकर कपसेठी मार्ग पर ऑटो का इंतजार कर रहा था. इसी बीच कछवां रोड की तरफ से आ रही तेज रफ्तार मैजिक गाडी युवक को धक्का मारते हुए 10 मीटर दूर जाकर पेड़ में टकराकर पलट गई. हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घायल को निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दुर्घटना के बाद युवक के शव को सड़क पर रखकर परिजनों एवं ग्रामीणों ने कछवां रोड कपसेठी मार्ग पर चक्का जाम कर दिया. ग्रामीण व परिजन मौके पर जिलाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे. इस दौरान पुलिस ने आरोपी चालक और उसके साथी को हिरासत में ले लिया.

परिवार में पसरा मातम

युवक तीन भाई में दूसरे नंबर का था. वह कपसेठी सब्जी मंडी में आढ़त का सह संचालक था. पिता अशोक सोनकर का कहना है कि तीन बेटों में दो बेटे अलग रहते हैं. यही हमारे साथ रहकर हम लोगों का पालन पोषण करता था. उसकी शादी बीते 20 अप्रैल को हुई थी. मौके पर पहुंची पत्नी लक्ष्मी सोनकर का रो-रो कर बुरा हाल है. बिलखते हुए पत्नी ने कहा कि कौन सुनेगा मेरी फरियाद, कोई लौटा दे मेरे पति की जान. उसके सवाल का जवाब किसी के पास नहीं था. परिवार में मातम पसर गया. युवक की मां रानी सोनकर का भी रो- रोकर बुरा हाल है. वहीं जाम के चलते 2 घंटे तक आवागमन बाधित रहा.

Also Read: नेपाल में ओली ने पीएम पद की शपथ लेकर बनाए 22 मंत्री

मौके पर पहुंचे एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव मिर्जामुराद एवं अन्य थाने की पुलिस ने परिजनों को समझकर जाम समाप्त कराया.एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मृतक के परिवार को मुआवजे के रूप में एसडीएम राजातालाब द्वारा पांच लाख रुपये दिए जाने की बात कही है. जाम समाप्त होने के बाद आवागमन सुचारू हो गया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More