वाराणसीः Paris Olympic 2024 में ललित ने दागा गोल, घर में खुशी का माहौल…
वाराणसीः पेरिस ओलिंपिक में हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. इस मुकाबले में वाराणसी के ललित उपाध्याय ने टीम के लिए तीसरा गोल दाग कर अहम भूमिका निभाई और भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम् रोल अदा किया. इस मैच को देख रहे पिता ललित के गोल करते ही भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू आ गए.
स्वर्णिम दौर से गुजर रही भारतीय टीम- सतीश उपाध्याय
पेरिस ओलिंपिक 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने पर ललित उपाध्याय के पिता सतीश उपाध्याय ने कहा कि भारतीय टीम इस समय अपने स्वर्णिम दौर से गुजर रही है. हमे आशा है कि भारीतय टीम इस बार अपने मेडल का रंग बदलेगी. उन्होंने कहा कि जब कोई एकजुट होकर खेलता है तो सफलता जरूर मिलती है. ललित ने भी अच्छा खेल दिखाया. इतना ही नहीं उन्होंने कहाकि यदि भारत को रेड कार्ड नहीं मिलता तो टीम का परिणाम कुछ और होता.
22वें मिनट में कप्तान ने किया गोल…
गौरतलब है कि पेरिस ओलिंपिक में भारत और ब्रिटेन के बीच मुकाबला खेला गया. मुकाबले में दोनों टीमों ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया और इसका परिणाम यह रहा कि भारत की तरफ से 22 वें मिनट में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल दागा और मैच में भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली.
27वें मिनट में ब्रिटेन ने की वापसी…
भारत के गोल के बाद ब्रिटेन की टीम लगातार भारतीय गोल पोस्ट पर आक्रमण करने लगी. इसी दौरान ब्रिटेन के भी प्लेयर ने गोलकर मैच में बराबरी कर ली. इसके बाद भारतीय टीम के प्रशंसकों में कुछ देर के लिए मायूसी छा गई.
ललित ने खेले 162 अंतर्राष्ट्रीय मैच…
बता दें कि अपने 10 साल के कैरियर में ललित ने 162 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने टीम में सेंटर फॉरवर्ड में रहते हुए 44 गोल दागे हैं. इतना ही नहीं ललित ने पिछले ओलिंपिक में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था.
Paris Olympic 2024: भारत ने ब्रिटेन को दी 4-2 से मात, दूसरी बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में
यूपी कालेज से शुरू किया था खेलना…
जानकारी के मुताबिक ललित उपाध्याय ने हॉकी खेलना बनारस के यूपी कालेज से शुरू किया था. इसके बाद गाजीपुर के करमपुर में हॉकी का ककहरा सीखा और उसके बाद कभी उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज उन्होंने पेरिस ओलिंपिक में गोल दागकर अपने जनपद का नाम रोधन किया. उनके घर में ख़ुशी का माहौल है.
ALSO READ : वाराणसीः हाईवे पर तीन गाड़ियों की जोरदार भिड़ंत, महिला डॉक्टर की मौत, चालक गंभीर
ललित ने टीम के लिए किया तीसरा गोल…
गौरतलब है कि ललित उपाध्याय ने टीम के लिए तीसरा गोल किया. भारत की तरफ से पेनल्टी शूट आउट में सभी खिलाड़ी गोल करने में सफल रहे. टीम के लिए पहला गोल कप्तान हरमनप्रीत ने किया जबकि दूसरा गोल सुखजीत ने दागा, वहीँ चौथा गोल भारत की तरफ से राजकुमार ने किया.