वाराणसी: गिरफ्त में आया मासूम का हत्यारा, भागते समय पुलिस ने गोली मारकर किया जख्मी….
वाराणसी के रामनगर में आठ साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी इरशाद अब पुलिस की पकड़ में है. घटना के सामने आने के बाद इरशाद भागने का प्रयास कर रहा था. मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपी ने खुद को बचाने के लिए अवैध असलह से पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी फायरिंग कर उसके पैर में गोली मारकर जख्मी कर दिया. आरोपी के घायल होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि बच्ची के घर के बगल में रहने वाले पड़ोसी आरोपी इरशाद ने ही बच्ची की पत्थर से हमलाकर हत्या की थी. डीसीपी गौरव बंशवाल ने बताया कि आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी है, सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से उसे चिह्नित किया गया था.
लापता मासूम की परिजन कर रहे थे तलाश
रामनगर थाना क्षेत्र के सुजाबाद निवासी एक व्यक्ति की 8 साल की बेटी 24 दिसंबर यानी मंगलवार की शाम घर से दुकान सामान लेने निकली थी. वह घर नहीं लौटी तो रात में ही अपहरण की आशंका जताते हुए परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी. रातभर परिवार को लेग उसे ढूंढते रहे, लेकिन उसका पता नहीं चला. पिता ने बताया कि बच्ची की मां ने दुकान जाने से उसे मना किया, लेकिन वह पोलाव शहीद मजार के पास से मच्छर भगाने का क्वायल लाने के लिए चली गई. मंगलवार रात 7 बजे निकली बच्ची, जब 8 बजे तक घर नहीं लौटी तो मां उसे देखने के लिए दुकान पर पहुंची. दुकानदार ने बताया कि वह सामान लेकर तुरंत चली गई. अब रात 9 बजे तक बच्ची का पता नहीं चला तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई.
Also Read: वाराणसी में अपहरण के बाद 8 साल की मासूम की हत्या , प्राइमरी स्कूल में बोरी में मिली लाश
प्लास्टिक की बोरी में भर कर था फेंका
परिजनों ने मासूम को आसपास ढूंढने के अलावा पूर्व प्रधान, पार्षद समेत पुलिस को भी बच्ची के लापता होने की सूचना दी. इसके बाद रातभर हर जगह तलाश करते रहे. सुबह भी परिजन थाने पर थे तभी पुलिस को एक फोन काल आई जिसमें बताया गया कि बोरी में मासूम की लाश मिली है. पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे तो लाश बच्ची की थी. उसके हाथ और पैर आपस में बंधे थे और शरीर पर कई जगह खून लगा हुआ था. उसे बुरी तरह प्लास्टिक की बोरी में भरा गया था. आसपास के लोगों ने उसके साथ अनहोनी की आशंका जताई. पुलिस घटना से जुडे सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश देखा गया.