वाराणसीः केन्द्रीय विद्यालय बच्चों ने सीखे आपदा प्रबंधन के गुर,बढ़ा आत्मविश्वास

केन्द्रीय विद्यालय में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल द्वारा एक हजार से अधिक विद्यार्थियों को आपदाओं से बचने के तरीके बताए गए.

0

काशी हिन्दू विश्‍वविद्यालय (बीएचयू) स्थित केन्द्रीय विद्यालय में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल द्वारा एक हजार से अधिक विद्यार्थियों को आपदाओं से बचने के तरीके बताए गए. बच्चों ने भूकंप, अग्निकांड और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के तरीके सीखे. सुरक्षात्मक उपायों के बारे में जाना. एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट रामभवन सिंह यादव, इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में यह प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही उनकी टीम ने सभी बच्चों को प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के गुर सिखाए. इस दौरान छात्र-छात्राएं आत्मविश्वास से लवरेज रहे.

छात्र -छात्राओं में दिखा काफी उत्सुकता

छात्र -छात्राओं को मंच पर आमंत्रित कर हृदयाघात से जूझते व्यक्ति को सीपीआर देने, तत्काल बनाए गए स्ट्रेचर से चिकित्सा स्थान तक पहुंचाने, सामान्य रूप से घायल व्यक्ति को प्राथमिक चिकित्सा देने के तरीके बताए गए.

इस प्रशिक्षण के दौरान सभी बच्चों ने सैनिकों तरह वर्दी पहनी हुई थी. यहां एनडीआरएफ की टीम की मौजूदगी में बच्चे उत्साहित होकर आपदा प्रबंधन से बचाव की विधियां जानने के लिए उत्सुक दिखे.

Also Read- जेल में कैदियों की अप्राकृतिक मौत पर मिलेगा 7.5 लाख मुआवजा.. सरकार ने दी मंजूरी

प्रशिक्षण के दौरान इनकी रही उपस्थिति

इस दौरान विद्यालय परिवार ने रुचि के साथ इस प्रदर्शन में भाग लिया. साथ ही भूगोल के शिक्षक कुमार श्याम शैशव ने एनडीआरएफ की पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया.

Also Read- Varanasi: गंगा का जलस्तर घटा, घाटों पर जमा सिल्ट.. 84 घाटों की समस्या

इस प्रशिक्षण में विद्यालय के प्रिंसिपल एके सिंह, उप प्राचार्य आशुतोष पाण्डेय और विषय के रूप में आपदा प्रबंधन का पाठ्यक्रम पढ़ाने वाले शिक्षक शिव कुमार पाण्डेय एवं समस्त शिक्षक मौजूद रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More