बनारस में घर घर में श्रीकृष्ण के आगमन की हैं तैयारियां, देर रात तक बाजारों में उमड़ी रही भीड़

भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव पर वाराणसी में पूजन व झांकियां सजाने के लिए रविवार को भी लोगों ने अनेकों सामानों की खरीदारी की है. इसको देखते हुए बाजार में खूब भीड़ रही. थोक मंडी बंद होने के कारण स्थानीय बाजारों व गली- चौराहों की दुकानें भी सजी थी, बाजार में श्रद्धालुओं की भीड़ दिखी.

0

जन्माष्टमी, जिसे कृष्ण जन्माष्टमी, गोकुलाष्टमी, श्रीकृष्ण जयंती और कृष्णाष्टमी जैसे विभिन्न नामों से भी जाना जाता है. यह भारत में सबसे प्रिय त्योहारों में से एक है. जहां आज रात को रोहिणी नक्षत्र में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा. इसके लिए हर ओर हर्षोल्लास उल्लास का वातावरण है. जहां वाराणसी में पर्व की तैयारियां भक्तों ने लगभग पूरी कर ली हैं. पूजन व झांकियां सजाने के लिए रविवार को भी लोगों ने अनेकों सामानों की खरीदारी की है. इसको देखते हुए बाजार में खूब भीड़ रही. थोक मंडी बंद होने के कारण स्थानीय बाजारों व गली- चौराहों की दुकानें भी सजी थी, बाजार में श्रद्धालुओं की भीड़ दिखी.

श्रद्धालु श्रीकृष्ण भगवान के छोटे कपड़े, श्रृंगार का सामान पालकी, बांसुरी, मोरपंख और फूल माला खरीदते दिखाई दिए. दुकानदारों की माने तो बच्चों को सजाने के लिए भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप के वस्त्र मंगाए गए है, जिसकी अच्छी बिक्री हुई है.

Also Read- जन्माष्टमी पर कान्हा को लगाएं 3 तरह की पंजीरी, मिनटों में होगी तैयार…

श्रद्धालुओं ने कान्हा की झांकी सजाने के लिए रंग-बिरंगे बुरादा, सूजी, रूई, मोर पंख, फूल माला आदि की भी खरीदारी की, इसके साथ ही साथ राधा कृष्णा की मूर्ति भी खूब बिकी.

Market Decorated On Shri Krishna Janmashtami - Muzaffarnagar News - श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बाजार सजे

घरों में लड्डू गोपाल के जन्मोत्सव की तैयारियां

आज हर घर में डोल रखे जाएंगे, भगवान की झांकियां सजाई जाएंगी.भक्ति भजन के साथ ही मंगल सोहर गीत होंगे. खीरे से भगवान का जन्म करा भक्त उनके अवतार की लीला को याद करेंगे. जहां भक्त पंचामृत से स्नान करा अपने प्रभु को सुमधुर व्यंजनों का भोग लगाएंगे. इसके साथ ही छह दिनों तक घर-घर में उत्सव का वातावरण रहेगा.

Shri Krishna Janmashtami Today, Decorated Temples And Markets Buzzing - Amethi News - Amethi News:श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आज, सजे मंदिर-बाजार गुलजार

जन्माष्टमी में कारोबारियों ने किया करोड़ों का कारोबार

वहीं बाजारों में भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ी लीलाओं की मूर्ति और खिलौनों की भी अधिक मांग रही. प्लास्टिक के खिलौने भी अधिक मात्रा में बिके. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कुल मिलाकर लगभग 35 करोड़ का कारोबार होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

Janmashtami In Uttarakhand: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 18 या 19 अगस्त को? पढ़ें सही तारीख और शुभ मुहूर्त - Janmashtami In Uttarakhand : Know Date And Shubh Muhurat Of Shri Krishna Janmashtami

Also Read- कृष्ण जन्माष्टमी आज, जानें पूजन विधि और शुभ मुहूर्त…

वाराणसी के कई बाजारों में देर रात तक काफी भीड़ देखने को मिली. लोगों काफी अधिक संख्या में सड़कों पर उतरकर खरीदारी करते हुए दिखें. पूरे काशी में जन्माष्टमी की विशेष धूम देखने को मिल रही है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More