Varanasi: वंदे भारत एक्सप्रेस की पहल..काशी विश्वनाथ धाम से सीधे जुड़ेंगे बाबा वैद्यनाथ

वाराणसी-देवधर (जसीडीह स्टेशन) के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी पर मुहर लग गई है. नई रैक वाराणसी में पहुंच भी चुकी है. मार्ग निर्धारण पर ट्रैफिक के लिहाज से मंथन चल रहा है, जिस पर मुहर लगते ही नई ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी जाएगी.

0

वंदे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन विश्वनाथ धाम से बाबा वैद्यनाथ धाम का रिश्ता मजबूत करेगी. इसके लिए वाराणसी-देवधर (जसीडीह स्टेशन) के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी पर मुहर लग गई है. नई रैक वाराणसी में पहुंच भी चुकी है. मार्ग निर्धारण पर ट्रैफिक के लिहाज से मंथन चल रहा है, जिस पर मुहर लगते ही नई ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी जाएगी.

रेल सूत्रों के मुताबिक रेलवे बोर्ड के सेक्शन आफिसर कोचिंग नरत्तम राय ने नार्दन रेल (नई दिल्ली) और पूर्व रेल (कोलकाता) के महाप्रबंधक को पत्र भेजकर वाराणसी-देवघर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने के लिए रिमार्क जुलाई माह में ही मांग लिया था. महाप्रबंधकों से अर्जेंट मामला बताते हुए रिपोर्ट 48 घंटे में मांगी गई थी.

Also Read- तलाक नहीं मांग सकता पतिः SC

वंदे भारत ट्रेन की नई रैंक वाराणसी पहुंची

वहीं पत्र में ट्रेन का मार्ग पंडित दीनदयाल उपाध्याय-क्यूल- गया-नेवादा के रास्ते देवघर पहुंचाने की बात थी. हालांकि, इस मार्ग पर ट्रैफिक को लेकर मुहर अभी तक नहीं लग पाई है, लेकिन ट्रेन का चलना निर्धारित है. वंदे भारत ट्रेन की नई रैंक पिछले माह ही वाराणसी पहुंच चुकी है.

Also Read- खुशखबरी! Ev खरीदने वाले करें ऑनलाइन आवेदन, मिलेगी सब्सिडी

मामला रेलवे बोर्ड स्तर का होने के कारण स्थानीय रेल अधिकारी अब भी इसके संचालन की तिथि से अनभिज्ञ हैं. वाराणसी वंदे भारत के बीच नई ट्रेन चलते ही वंदे भारत के बेड़े में ट्रेनों की संख्या पांच हो जाएगी.

ओडिशा की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परीक्षण शुरू, पढ़ें विस्तार से

सांसद विवेक ठाकुर ने मांगी थी वंदे भारत एक्सप्रेस

बिहार के नवादा संसदीय क्षेत्र के सांसद विवेक ठाकुर ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से वंदे भारत ट्रेन की डिमांड की थी. विवेक ठाकुर ने रेलमंत्री से मुलाकात कर नवादा व बरबीघा में रेल सुविधाओं को बढ़ाने और रेल परियोजनाओं को लेकर समीक्षात्मक चर्चा की थी.

इसमें उन्होंने कहा था कि नवादा से कोई भी दैनिक ट्रेन काशी-देवघर के बीच नहीं चलती है. देश भर के लाखों पर्यटक चाहते हैं कि वाया विश्वनाथ (वाराणसी) व बाबा वैद्यनाथ (देवघर) का दर्शन एक दौरे पर हो जाए.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More