वाराणसी बना देश का पहला डिजिटल ट्विन मैप वाला शहर

मैप बनाने में 6.7 करोड़ रुपये की आई लागत

0

वाराणसी वर्ष 2024 में बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए देश का पहला 3-D डिजिटल ट्विन मैप बनाने वाला शहर बन गया है. 160 वर्ग किमी क्षेत्र का यह 3-D डिजिटल मैप, हवाई सर्वेक्षण और जमीनी तस्वीरों के आधार पर तैयार किया गया है. इससे पहले केवल जयपुर के 10 किमी क्षेत्र का डिजिटल ट्विन मैप बनाया गया था.

खर्च और उपयोगिता 

इस मैप को बनाने में 6.7 करोड़ रुपये की लागत आई है. इसे मुंबई स्थित कंपनी Genesys International द्वारा बनाया गया है. यह एक 3-D मैप है, जिसमें हवाई सर्वेक्षण की तस्वीरों को भी शामिल किया गया है. इसकी मदद से फ्लाईओवर, सड़क चौड़ीकरण जैसे आगामी निर्माण कार्यों के लिए संबंधित विभागों को विस्तृत सर्वेक्षण की आवश्यकता नहीं होगी. इसका डेटा काशी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जोड़ा जाएगा, जिससे शहर प्रबंधन और योजनाओं में विशेष लाभ मिलेगा.

मैप तैयार करने की प्रक्रिया

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि 3-D अर्बन स्पेशियल डिजिटल ट्विन बनाने में डाइमेंशनल सर्वे का काम एयरक्राफ्ट, चार पहिया वाहन और शहर की संकरी गलियों में हॉ बैकपैक वॉकर्स का इस्तेमाल किया गया. यह मैप ट्रैफिक और भीड़ प्रबंधन जैसे मामलों में विशेष रूप से उपयोगी होगा.

विशेष लाभ
नए क्षेत्रों में विकास कार्यों में मदद.
बाढ़ और भीड़ प्रबंधन में विशेष लाभ.
सड़कों और गलियों को आसानी से पहचाना जा सकेगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More