वाराणसी: BHU में आज पहली महिला आईपीएस और मालिनी अवस्थी को सुनेंगे आईआईटीयन्स

0

वाराणसी:  ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन उत्तीर्ण कर आईआईटी बीएचयू का हिस्सा बनने वाले बीटेक के छात्र-छात्राओं का कैंपस में गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा. इसके लिए आज 29 जुलाई को बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में होने वाले ओरिएंटेशन कार्यक्रम को भव्य रूप दिया गया है, जिसमें प्रथम महिला आईपीएस एवं पुडुचेरी की पूर्व उप राज्यपाल किरण बेदी और लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी अतिथि होंगी.

ओरिएंटेशन में छात्र-छात्राओं के साथ उनके माता-पिता भी कैंपस की विशेषताओं को जान समझ सकेंगे. इसके बाद एक से चार अगस्त तक स्वतंत्रता भवन और एलटी-3 में इंडक्शन कार्यक्रम होंगे. आईआईटी बीएचयू ने नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं के कैंपस में स्वागत के लिए ओरिएंटेशन और इंडक्शन कार्यक्रम का मिनट-टू-मिनट तैयार कर लिया है. आज स्वतंत्रता भवन में दोपहर 2:30 बजे पंजीकरण होगा.

कैंपस और शैक्षणिक विकास से होंगे अवगत

इसके साथ ही अभिभावकों को स्वतंत्रता भवन में प्रवेश दिया जाएगा. 3 बजे से 3.35 बजे तक अभिभावकों का स्वागत होगा. आईआईटी के डायरेक्टर और चीफ प्रॉक्टर उन्हें संबोधित करेंगे. इस दौरान उन्हें कैंपस के वातावरण और छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक विकास से अवगत कराया जाएगा. शाम चार बजे अभिभावक स्वतंत्रता भवन से निकल जाएंगे और 4:25 बजे स्वतंत्रता भवन में छात्र-छात्राओं का प्रवेश होगा. शाम पांच बजे आईआईटी के डायरेक्टर, डीन, जेईई चेयरमैन, विभागाध्यक्ष छात्र-छात्राओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद एक अगस्त को इंडक्शन कार्यक्रम का शुभारंभ जिमखाना ग्राउंड में सुबह 6:30 बजे योग और मेडिटेशन से होगा.

9:30 बजे वीडियो स्क्रीनिंग में काशी और आईआईटी बीएचयू के इतिहास से छात्र-छात्राओं को परिचित कराया जाएगा. 10 बजे भारतीय शास्त्रीय संगीतज्ञ एचएच प्रिंस राम वर्मा का संबोधन होगा. शाम पांच बजे लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी का एक घंटे का सत्र आयोजित किया जाएगा.

Also Read: आखिर क्यों मनाया जाता है अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस…जानें पूरी कहानी

आयुष्मान भारत के निदेशक का व्याख्यान

दो अगस्त को सुबह 9:15 बजे आईएएस डॉ. जयंती एस रवि छात्र-छात्राओं को संबोधित करेंगे. तीन अगस्त को दोपहर 2:15 बजे आयुष्मान भारत के डायरेक्टर डॉ. विक्रम पगारिया का व्याख्यान होगा. 3:15 बजे ओरिगामी कलाकार शिवकुमार की कार्यशाला होगी. शाम पांच बजे समापन समारोह को पुडुचेरी की पूर्व उप राज्यपाल और देश की प्रथम महिला आईपीएस किरण बेदी संबोधित करेंगी. चार अगस्त को मेंटरशिप कार्यक्रम होंगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More