वाराणसीः दिल्ली के सांस्कृतिक महोत्सव में IIT (BHU) की टीम ने गाड़ा झंडा…
वाराणसीः IIT (BHU) की टीम ने IIT दिल्ली के सांस्कृतिक महोत्सव “Rendezvous 2024” में शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने दो पायदानों पर जीत हासिल की. साथ ही विभिन्न क्विज श्रेणियों में कई योग्यताएं प्राप्त कीं.
इन लोगो ने मारी बाजी
उक्त जानकारी जिमखाना कल्चरल काउंसलर डॉ अखिलेंद्र प्रताप सिंह ने दी. बताया कि आईआईटी दिल्ली में आयोजित साइ-टेक क्विज, में देव राज आर, अंकित शर्मा, और प्रियदर्शी अनुपम की टीम ने सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया.वहीं, मेजर चंद्रकांत द्वारा आयोजित “फील्ड मार्शल क्विज” में भी अंकित शर्मा, देव राज आर, और ताहा हसन खान ने अंडर-25 श्रेणी में दूसरा स्थान प्राप्त किया.
Also Read: वाराणसी में सपा नेता ने मध्यप्रदेश के वीडियो को काशी का बताकर X पर किया पोस्ट, मुकदमा दर्ज
इसके अतिरिक्त, अंकित शर्मा, आयुष भट्ट, और ताहा हसन खान ने स्पोर्ट्स क्विज के फाइनल में जगह बनाई, और देव राज आर ने सामान्य “लोन वुल्फ” फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. जिमखाना के अधिष्ठाता प्रोफेसर राजेश कुमार ने कहा कि ये उपलब्धियां क्विज क्लब के सदस्यों की मेहनत और टीमवर्क का नतीजा हैं, जो संस्थान की प्रतिभा को निखारने पर केंद्रित प्रयासों का समर्थन करती है