वाराणसी: अनुराग ठाकुर, रोजर बिन्नी संग आईसीसी अध्यक्ष जय शाह पहुंचे बनारस

उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला संग नए क्रिकेट स्टेडियम स्थल का किया निरीक्षण.

0

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जय शाह ने बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के साथ  का सोमवार को निरीक्षण किया. इनके संग चार्टर विमान से पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर संग क्रेकेटर रोजर बिन्नी भी आए. निर्माणाधीन स्टेडियम में साइट पर मौजूद इंजीनियरों से बातकर अबतक हुए कार्य़ की इन लोगों ने समीक्षा कर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.

बता दें कि पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी के गंजारी क्षेत्र में इस स्टेडियम की आधारशिला रखी थी. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, सचिन तेदूंलकर, कपिलदेव, रवि शास्त्री समेक कई भारतीय क्रिकेटर भी शामिल हुए थे.

Also Read- बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने श्रीकाशी विश्वनाथ दरबार में लगाई हाजिरी, इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट

यूपी सरकार और बीसीसीआई का स्टेडियम निर्माण में निवेश

स्टेडियम का निर्माण पूरा होने पर इसमें बैठने की क्षमता 30,000 से अधिक होगी. बता दें, उत्तर प्रदेश सरकार इस स्टेडियम के लिए भूमि अधिग्रहण पर 121 करोड़ रुपए खर्च किए हैं, जबकि बीसीसीआई इसके निर्माण में 330 करोड़ रुपए का निवेश कर रही है.

किस देश में है सबसे ज्यादा क्रिकेट स्टेडियम - First People

स्टेडियम का डिजाइन भगवान शिव से प्रेरित है, जिसमें अर्धचंद्राकार छत, त्रिशूल के आकार की फ्लडलाइट और घाटों की सीढ़ियों के समान बैठने की व्यवस्था की गई है. यह प्रदेश में तीसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम कानपुर और लखनऊ के बाद होगा.

Also Read- वाराणसी: साहित्य के मूल्यों से कटकर कोई रचनाकार आगे नही बढ़ सकता-प्रो.वशिष्ठ अनूप

बता दें, जय शाह बीसीसीआई के सचिव हैं, जो भारत में क्रिकेट का प्रबंधन करने वाली संस्था है. वह ICC के अध्यक्ष भी हैं, जो क्रिकेट की वैश्विक संस्था है. वहीं राजीव शुक्ला बीसीसीआई के उपाध्यक्ष हैं. वह भारत में क्रिकेट के बारे में महत्वपूर्ण निर्णय लेने में मदद करते हैं.

श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश क्या बीसीसीआई से नाख़ुश हैं? - BBC News  हिंदी

श्री काशी विश्वनाथ धाम में टेका मत्था

क्रिकेट स्टेडियम का दौरा कर बनारस में ही इन लोगों ने रात्रि विश्राम किया. पूर्व केद्रीय़ मंत्री अनुराग ठाकुर ने यहां कुछ स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. मंगलवार की सुबह इन सभी लोगों ने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन किया और वापस लौट गए.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More