वाराणसीः कैफे की आड़ में चल रहा था हुक्का बार, नाबालिगों को पिला रहे थे तम्बाकू वाला हुक्का
चेतगंज थाना क्षेत्र के तेलियाबाग में एक एक हफ्ते से हो रहा था अवैध कारोबार
वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र के तेलियाबाग मोहल्ला स्थित एक कैफे की आड़ में हुक्का बार चलाया जा रहा था. इस हुक्का बार में नाबालिगों को तम्बाकू मिश्रित धूम्रपान कराने का गंभीर मामला सामने आया था. यह हुक्काबार तेलियाबाग के श्रीराम कटरा के द्वितीय तल पर एक सप्ताह पूर्व शुरू किया गया था. आई लव कार्टस कैफे नाम से चलाए जा रहे इस हुक्का बार में नाबालिगों को तंबाकू युक्त धूम्रपान कराने की सूचना पर चेतगंज पुलिस ने छापा मारा तो आरोप की पुष्टि हो गई. इस मामले में पुलिस ने हुक्का बार संचालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने हुक्का बार को सील कर दिया है. पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है.
Also Read: BHU : प्रो. ओमशंकर और पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर पहुंचे होलकर भवन
चेतगंज थाना प्रभारी ने टीम के साथ मारा हुक्का बार पर छापा
जानकारी के अनुसार एक हफ्ते से हुक्का बार के खुलने के बाद से ही आसपास के लोग छोटे बच्चों को वहां आते-जाते देखा. इसके बाद उन्हें संदेह हुआ तो अपने स्तर से जांच की. पता चला कि बच्चे वहां तम्बाकू मिश्रित हुक्का पीने आते हैं इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने भी अपने स्तर से पता लगाया तो बात सही निकली. शुक्रवार को एसीपी चेतगंज गौरव कुमार के निर्देशन में चेतगंज थाना प्रभारी डॉ. आशीष कुमार मिश्र ने अपनी टीम के साथ हुक्का बार पर छापा मारा. देखा गया तो वहां नाबालिगों को हुक्का पिलाया जा रहा था. उसका फ्लेवर तंबाकू युक्त था. यह कार्य कोटपा अधिनियम के अंतर्गत दंडनीय अपराध है. पुलिस ने नाबालिगों से पूछताछ की और उनकी काउंसिलिंग के बाद उनके अभिभावकों को बुलाकर उनके हवाले कर दिया गया. छापे के दौरान पुलिस ने हुक्का बार चलानेवाले विशाल सोनकर, विजय विश्वकर्मा और ध्रुव मौर्या को गिरफ्तार कर थाने ले गई. पुलिस ने मौके से 10 हुक्का और तंबाकू युक्त फ्लेवर को कब्जे में ले लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने हुक्का बार को बंद करा दिया है.