वाराणसी: हिस्ट्रीशीटरों ने थाने के बाहर केक काटकर मनाया जन्मदिन!
सार्वजनिक स्थान पर बर्थ-डे मनाने का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
अभी एक दिन पहले बनारस के लंका थाने की कथित वसूली लिस्ट वायरल होने और इसकी शिकायत डीजीपी से करने के बाद अब चौक थाने के पास की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. पूर्व आईपीएस और आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने इसका वीडियो जारी किया है. इस वीडियो के जरिए उन्होंने दावा किया है कि चौक थाने के बाहर लबे सड़क शहर के तीन थानों के हिस्ट्रीशीटर बर्थ-डे केक काट रहे हैं. यह वाराणसी कमिश्नरेट की कानून-व्यवस्था पर सवाल है. उन्होंने इस वीडियो को यूपी पुलिस के आफिसियल ट्वीटर एकाउंट और डीजीपी के भेजा है और मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है.
Also Read: कमिश्नर ने काशी विश्वनाथ धाम में सावन की तैयारियों का किया रिहर्सल
4.37 मिनट का यह वीडियो
आजाद अधिकार सेना के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने पुलिस कमिश्नर वाराणसी को भी 4.37 मिनट का यह वीडियो भेजते हुए इसकी जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर कहा कि उन्हें दी गई जानकारी के अनुसार वीडियो चौक थाने से मात्र 10 मीटर दूर का है. थाने की पुलिस जीप के सामने खुलेआम सार्वजनिक सडक पर जन्मदिन का केक काटा जा रहा है.जानकारी के अनुसार जन्मदिन मनाने वालों में लखन शर्मा उर्फ़ पापे (हिस्ट्रीशीटर थाना कोतवाली), राजू सिंह (हिस्ट्रीशीटर थाना लक्सा ) और राजू चक्रवर्ती (हिस्ट्रीशीटर थाना भेलुपुर ) और इनके साथी हैं. अमिताभ ठाकुर ने कथित हिस्ट्रीशीटरों द्वारा पुलिस थाने के सामने खुलेआम सार्वजनिक जगह पर बर्थडे केक काटने की घटना की जांच कर समुचित कार्रवाई की मांग की.
पहले भी धमाका कर चुके हैं अमिताभ ठाकुर
आपको बता दें कि अमिताभ ठाकुर इस तरह के धमाके पहले भी कर चुके हैं. उन्होंने कुछ माह पूर्व डीसीपी काशी जोन कार्यालय की वसूली लिस्ट जारी कर जांच की मांग की थी. वसूली लिस्ट जैसे गंभीर मामले और पुलिस की छवि को प्रभावित करनेवाले इस मामले में कोई बड़ी कार्रवाई नही हो सकी. एक हेड कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई हुई थी. इसके बाद उन्हांेने पुलिस संरक्षण में चल रहे अवैध वाहन स्टैंड और कुछ और थानों की कथित वसूली लिस्ट जारी कर जांच के बाद कार्रवाई की मांग की थी. एक दिन पहले यानी शुक्रवार को अमिताभ ठाकुर ने लंका थाने की कथित वसूली लिस्ट जारी कर डीजीपी को भेजा था और जांच कर कार्रवाई की मांग की थी. इस लिस्ट में शराब, भांग, गांजा, ढाबा वालों और टोल टैक्स आदि से महीने की कितनी वूसली है इसका पूरा ब्योरा था. तीन लिस्टों पर तीन लोगों के नाम लिखे हैं. यह जांच का विषय है वह पुलिस वाले ही हैं या कोई और. अभी यह मामला चर्चा में है तभी चौक थाने की चहारदीवारी के ठीक सामने स्कूटी पर केक रखकर कुछ लोग जन्मदिन का केक काट रहे हैं. इनमें शामिल तीन लोगों को अमिताभ ठाकुर ने अपने सूत्रों के जरिए हिस्ट्रीशीटर बताया हैं.