टिक-टॉक का ‘जुनूनी’ है बनारस का ये दारोगा, आप भी देखिए वीडियो
लॉकडाउन के बीच दारोगा की संवेदनहीनता को एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने गंभीरता से लिया है।
वाराणसी के चौबेपुर थाने पर तैनात एक सब इंस्पेक्टर हर्ष सिंह भदौरिया को टिकटॉक पर वीडियो बनाना आखिरकार भारी पड़ गया। लॉकडाउन के बीच दारोगा की संवेदनहीनता को एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने गंभीरता से लिया है। वीडियो वायरल होने के बाद दारोगा का ट्रांसफर कर दिया गया है। साथ ही पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।
टिक-टॉक का जुनूनी है दारोगा-
टिकटॉक का 'जुनूनी' है बनारस का ये दारोगा, आप भी देखिए वीडियो#TikTok #Varanasi @IgRangeVaranasi @adgzonevaranasi @varanasipolice @Uppolice pic.twitter.com/Q7Q1qtYcAl
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) May 2, 2020
हर्ष सिंह भदौरिया टिकटॉक के बेहद जुनूनी हैं। सोशल मीडिया पर उनकी प्रोफ़ाइल देखने से साफ जाहिर हो रहा है कि टिकटॉक बनाने का कोई मौका वो बलनहीँ छोड़ते हैं। अभी तक 50 से अधिक वीडियो बना चुके हैं। भदौरिया जहां भी रहते हैं। जिस हाल में रहते हैं।
वहीं टिकटॉक पर वीडियो बनाने शुरू कर देते हैं। चाहे वह गरीबों व असहयोग के लिए बनाया जा रहा भोजन का रसोईया हो, चाहे थाना परिसर का मुख्य द्वार हो या थाना परिसर के अंदर मौजूद आगंतुक कक्ष हो। और तो और सुबह-सुबह व्यायाम के समय भी वह टिकटॉक बनाना नहीं भूलते।
हाथ में AK-47 तो खुद को रोक नहीं पाए-
वाराणसी : कोरोना काल में दारोगा पर छाया 'टिकटॉक' को सुरूर, AK-47 के साथ बनाया वीडियो@varanasipolice @IgRangeVaranasi @adgzonevaranasi @Uppolice #Varanasi #coronaera pic.twitter.com/OBSb2CycV1
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) May 2, 2020
इस बीच लॉकडाउन में ड्यूटी के दौरान जब उनके हाथ में एके-47 रायफल आई तो हर्ष भदौरिया खुद को रोक नहीं पाए। वर्दी की नैतिकता को भूल सिंघम स्टाइल में वीडियो बनाने लगे। हर्ष भदौरिया सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय रहते हैं। शायद ही कोई ऐसा दिन हो जब फेसबुक पर हर्ष भदौरिया अपनी फोटो अपडेट ना करते हों।
यह भी पढ़ें: टिक-टॉक पर खूब चला दारोगा का AK-47
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में रोका तो चढ़ा दी कार, दारोगा को बोनट पर 50 मीटर तक घसीटा
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]