वाराणसी: ठेला –पटरी और ई रिक्शा चालकों ने अपनी मांगों को लेकर किया नगर निगम का घेराव
वाराणसी: ठेला – पटरी वालों और ई- रिक्शा चालकों ने आज अपनी मांगों को लेकर नगर निगम का घेराव किया. प्रदर्शनकारियों ने धरना देने के साथ जमकर नारेबाजी भी की. इस दौरान ठेला-पटरी व्य्वसायी समिति के सचिव अभिषेक निगम के नेतृत्व में पांच सूत्रीय मांग पत्र अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार यादव को सौंपा गया. समिति के लोग नगर आयुक्त से ही मिलने को लेकर अडे रहे लेकिन उनकी अनुपस्थिति में अपर नगर आयुक्त के आश्वासन और समझाने के बाद उन्होंने अपना धरना खत्म किया.
समिति के सचिव अभिषेक निगम ने बताया कि नगर निगम वाराणसी और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा प्रतिदिन फेरी पटरी ठेला व्यवसायियों को काफी दिक्कत का सामना करना पडता है. मंगलवार को जिन मांगों के संबंध में नगर आयुक्त को अवगत कराया गया है यदि उसका निस्तारण तत्कााल नहीं हुआ तो अगले चरण में आंदोलन तीव्र होगा.
इन मांगों के लिए किया प्रदर्शन
लहरतारा – चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे सिर्फ पटरी ठेला व्यवसायियों को आजीविका के लिए स्थापित नहीं किया गया बल्कि स्मार्ट सिटी द्वारा श्रेया इंटरप्राइजेज के माध्य्म से पटरी व्यवसायियों से पैसा लेने के बाद भी धनी लोगों से मोटी रकम लेकर मानक के खिलाफ जगह आवंटित कर दी गयी है. इसे तत्काल निरस्त किया जाए. अस्सी और नमो घाट पर प्रस्तालवित स्ट्रीट फूड हब बनाकर निर्धारित शुल्क पटरी व्य्वसायियों से ले लिया जाए.
पुलिस द्वारा चालान व जब्तीकरण पर तत्काल रोक लगायी जाए. नगर निगम अतिक्रमण दस्ता द्वारा जब्त सामान छुडाने के नियम को सरल किया जाए. इसके अलावा नये वेंडिंग जोन बनाने की मांग और पहले के बनाये गये वेंडिंग जोन में दुकानों की नंबरिंग, प्रमाण पत्र, आईकार्ड जारी किए जाएं एवं लाइट, पानी एवं टायलट की सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग भी ज्ञापन के माध्यम से की.
Also Read: यूपी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 1 लाख का इनामी बदमाश चवन्नी मुठभेड़ में ढेर…
स्टैंड, पार्किंग आदि की ई- रिक्शा चालकों ने की मांग
स्टैंड, पार्किंग समेत अन्य मांगों को लेकर आक्रोशित ई-रिक्शा चालकों ने मंगलवार को सिगरा नगर निगम कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान नगर निगम प्रशासन पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. चेताया कि यदि उनके लिए जल्द स्टैंड और पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई तो बेमियादी आंदोलन शुरू करने को विवश होंगे. अखिल भारतीय ई-रिक्शा चालक यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण ने कहा कि पिछले कई माह से नगर निगम प्रशासन से ई-रिक्शा के लिए स्टैंड, पार्किंग और चार्जिंग की सुविधा देने की मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई. ऊपर से 10 रुपये की स्टैंड की पर्ची पकड़ा दी जाती है, लेकिन गाड़ी खड़ा करने नहीं दिया जाता है. नगर निगम अधिकारियों ने स्टैंड और पार्किंग की व्यवस्था जल्द कराने का आश्वासन दिया है.
Beta feature