काशी में गुरु पूर्णिमा की धूम, बाबा कीनाराम के दर्शन में जुटे लाखों श्रद्धालु
आज गुरु पूर्णिमा का दिन है और हम जानते है कि भारतीय की परम्परा और संस्कृति में गुरु का स्थान सबसे ऊंचा होता है। आज पूरे देश मे गुरु पूर्णिमा का त्यौहार मनाया जा रहा है।
महादेव की नगरी काशी में गुरु पूर्णिमा का पर्व बेहद धूम-धाम से मनाया जा रहा है। वाराणसी के शिवाला स्थित अघोरपीठ कीनाराम बाबा के दर्शन के लिए देश के कोने-कोने से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है।
इस अवसर पर काशी में हर-हर महादेव और जय-जय गुरुदेव के जयकारे का उद्घोष शिष्य कर रहे है। काशी के शिवाला स्थित अघोरपीठ बाबा कीनाराम स्थल की कुंड पर भी हजारों शिष्य देश-विदेश से जुटे और अपने गुरु परम पूज्य पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी का आशीर्वाद लेने पहुंचे।
मान्यता है कि बाबा कीनाराम स्थल कुंड में स्नान करने से सभी प्रकार के रोग दूर हो जाते हैं। वहीं गुरु को अपनी तकलीफ लोग यहां विशालकाय खोपड़ी के कानों में कहकर भी दूर करते हैं। इसी मान्यता को लेकर श्रद्धालु इस मठ में आते है ।
यह भी पढ़ें: पूर्ण सूर्य ग्रहण का अध्ययन करेंगे नासा के गुब्बारे
यह भी पढ़ें: गुरू पूर्णिमा आज, पढ़ें क्या है इसका महत्व
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)