वाराणसी : युवती ने राजघाट पुल से गंगा में लगाई छलांग
वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के दुर्गाकुंड की रहनेवाली 25 वर्षीया युवती ने आत्महत्या के इरादे से सोमवार की दोपहर राजघाट स्थित मालवीय पुल से गंगा में छलांग लगा दी. पुल से गिरते ही युवती एक नाव की चपेट में आकर जख्मी हो गई. वहीं मौजूद एनडीआरएफ के जवानों ने गंगा में कूदकर उसकी जान बचाई. घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है.
Also Reead : वाराणसी में रिटायर्ड रजिस्ट्रार के घर से दिनदहाड़े एक करोड़ से अधिक की चोरी
वाटर एम्बुलेंस से पहुंची एनडीआरएफ
बताया जाता है कि युवती राजघाट पुल पर पहुंची और गंगा में छलांग लगाने के लिए रेलिंग के आसपास मंडराने लगी. वह काफी परेशान लग रही थी. राहगीरों की जबतक नजर पड़ती युवती ने छलांग लगा दी. उसे गंगा में गिरते देख राहगीरों ने शोर मचाया. नीचे नाव लेकर मौजूद नाविक भी आगे बढ़े. तबतक एनडीआरएफ के जवान वाटर एम्बुलेंस लेकर पहुंच गये. युवती को बाहर निकाला गया. बचावकर्मियों ने तत्काल आवश्यक उपचार किया. इसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. युवती का नाम पूजा बताया गया है. सूचना पर उसके परिजन अस्पताल पहुंचे.