‘गांधी संकल्प यात्रा’ के जरिए बीजेपी करेगी सरकार के कामों का बखान
बीजेपी की ओर से देश भर में गांधी जयंती से लेकर सरदार पटेल की जयंती तक चलने वाली ‘गांधी संकल्प यात्रा’ वाराणसी के शहर दक्षिणी विधानसभा से निकाली गयी।
शहर दक्षिणी विधानसभा के चितरंजन पार्क से निकले इस संकल्प यात्रा का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी सुनील ओझा ने किया।
इस मौके प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री और शहर दक्षिणी विधानसभा से विधायक नीलकंठ तिवारी के साथ अन्य बीजेपी विधायक के साथ भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय नागरिक भी शामिल हुए।
केंद्र सरकार के कार्यों का करेंगे प्रचार-
बीजेपी की ओर चलाये जा रहे गांधी संकल्प यात्रा के दौरान देश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर 150 किलोमीटर की दूरी पैदल चलकर पूरा करेंगे।
गांधी 150 यात्रा के जरियों लोगों को बीजेपी की ओर से किये गए कार्यो को जन जन तक बुकलेट,पेपर और अन्य माध्यमों से पहुंचाया जाएगा।
इसके बाद मीडिया से बात करते हुए सह प्रभारी सुनील ओझा ने इस यात्रा के जरियों ज्यादा से ज्यादा लोगों तक गांधी जी के स्वच्छता अभियान और विचारों को लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय एकता अभियान के तहत भाजपा करेगी जन जागरण
यह भी पढ़ें: पुतिन ने गले मिलकर किया पीएम का स्वागत