वाराणसी : फेसबुक पर कमेंटबाजी को लेकर हुई मारपीट, मामला पहुंचा थाने
महिला कांग्रेस नेत्री ने लगाया आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप, घर पहुंचीं पूछताछ के लिए तो हो गया विवाद
सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकालने के लिए स्तरहीन हरकतें तो आयेदिन देखने को मिलती हैं, लेकिन बनारस में फेंसबुक पर आपत्तिजनक कमेंट पर दो पक्षों में मारपीट हो गई और मामला थाने पहुंच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई जहां काफी पंचायत के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप लगाए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Also Read: दम्पती ने मकान बेचने के नाम पर हड़प लिये 68 लाख रूपये, मुकदमा दर्ज
मामला महिला कांग्रेस नेत्री और काली मंदिर के पास के रहनेवाले राजेश सिंह नामक व्यक्ति से जुड़ा है. आरोप है कि महिला कांग्रेस नेत्री रोशनी कुशल जायसवाल के फेसबुक वाल पर राजेश सिंह आपत्तिजनक टिप्पणी करते रहे.
मना करने के बाद भी हरकतें नही हुईं कम
महिला नेत्री के मना करने के बाद भी हरकतें कम नही हुईं. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच कमेंटबाजी का मामला तल्ख होता गया. हालात यह हो गई कि राजेश की टिप्पणी से नाराज रोशनी कुशल जायसवाल अपने साथ कुछ लोगों को लेकर राजेश सिंह के काली मंदिर के पासवाले घर पहुंच गई. पूछताछ के दौरान राजेश और उनके साथ के लोग आपा खो बैठे. महिला कांग्रेस नेत्री के साथ आये लोग भी उलझ गये. मामला गाली-गलौज और मारपीट तक पहुंच गया. विवाद की सूचना पर लालपुर-पांडेयपुर थाने की पुलिस पहुंची. पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस के सामने भी विवाद होता रहा. इसके बाद पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई. सूचना पर दोनों पक्षों के और लोग पहुंच गये. इस दौरान महिला कांग्रेस नेत्री ने राजेश सिंह पर आरोप लगाये. पुलिस को बताया कि उनके फेसबुक वॉल पर राजेश सिंह द्वारा लगातार आपत्तिजनक टिपणियां की जाती रहीं. उन्हें मना करने के बाद भी उन्होंने अपनी टिप्पणी बंद नही की.
दूसरे पक्ष ने भी महिला नेत्री पर लगाये आरोप
रविवार को जब हम अपनी महिला साथियों के साथ उनके निवास पर पहुंचे और उन्हें समझाने का प्रयास किया. इस पर राजेश सिंह और उनके साथी गाली-गलौज और मारपीट करने लगे. महिला नेत्री ने थाने में प्रार्थना पत्र भी दिया है. वहीं दूसरे पक्ष के राजेश सिंह ने भी थाने में महिला कांग्रेस नेत्री के खिलाफ आरोप लगाये हैं. उन्होंने महिला द्वारा अपने साथियों के साथ उनके घर आकर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया. इस मामले पर थाना प्रभारी लालपुर-पांडेयपुर विवेक कुमार पाठक ने बताया कि महिला के मामले की जानकारी हुई है. महिला ने राजेश सिंह के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है. मामले की जांच की जा रही है.