वाराणसी: मुकदमे में कार्रवाई के लिए 10 हजार घूस लेते महिला दरोगा गिरफ्तार
पीडित की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने लंका थाने में दबोचा
वाराणसी: मुकदमे में कार्रवाई के लिए पीडित से 10 हजार रुपये रिश्वत लेते समय लंका थाने के अंदर से एंटी करप्शन की टीम ने 19 बैच की महिला दरोगा अनोभा तिवारी को गिरफ्तार किया है. आरोपित मृतक आश्रित कोटे की महिला दरोगा है. रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ी गयी महिला दरोगा को कैण्ट थाने लाया गया है, जहाँ एंटी करप्शन की टीम वैधानिक कार्यवाही मे जुटी हुई है.
घूस न देने पर फाइनल रिपोर्ट लगाने की धमकी
लक्सा थाना क्षेत्र के सिद्धगिरीबाग स्थित राजश्री अपार्टमेंट निवासी शिकायतकर्ता राजीव शर्मा ने गत 29 जुलाई को भ्रष्टाचार निवारण संगठन के वाराणसी स्थित कार्यालय पर उपस्थित होकर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया. इसमें शिकायत की गयी कि उनकी पुत्री श्रेया शर्मा द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 09\2024 धारा 498ए, 323, 313, 504, 506 एवं धारा 3\4 डीपी एक्ट के तहत दर्ज कराया गया है. इस मामले की विवेचक महिला उपनिरीक्षक अनोभा तिवारी द्वारा कार्रवाई करने के लिए 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है. आरोप लगाया कि रिश्वत न दिए जाने पर फाइनल रिपोर्ट लगाने की बता कही गयी है.
Also Read: वाराणसी में पुलिस मुठभेड़ में शातिर चेन स्नेचर गोली लगने से घायल
लंका थाना परिसर से हुई गिरफ्तारी
भ्रष्टाचार निवारण टीम ने प्रार्थना पत्र की जांच के बाद आज 31 जुलाई को निरीक्षक सहवीर सिंह के नेतृत्व में आरोपी महिला दरोगा की धरपकड के लिए जाल बिछाया. संगठन के उच्चधिकारियों को भी इस बारे में अवगत कराया गया. इस बीच भ्रष्टाचार निवारण टीम ने दोपहर करीब साढे 12 बजे महिला रिपोर्टिंग चौकी लंका थाना परिसर से शिकायत कर्ता राजीव शर्मा से दस हजार रुपये रिश्वरत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार महिला दरोगा को भ्रष्टाचार निवारण संगठन टीम द्वारा लंका थाना से कैंट थाना लाकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी. आरोपित महिला दरोगा देवरिया के भटनी की मूल निवासी है. टीम में सहवीर सिंह के अलावा नीरज कुमार सिंह, राकेश बहादुर सिंह, आरती सिंह, विशाल उपाध्याय, सुमीत कुमार भारती आदि शामिल थे.