Varanasi: श्रीमार्कण्डेय महादेव महोत्सव में ख्यात गायक देंगे प्रस्तुति

केन्द्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय ने महोत्सव की बनायी रुपरेखा

0

Varanasi: केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद चंदौली डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय ने वाराणसी के श्री मार्कण्डेय महादेव महोत्सव की तैयारियों को लेकर सोमवार की रात भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर महोत्सव के स्वरूप के विषय में विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया कि चौबेपुर स्थित श्री मार्कण्डेय महादेव महोत्सव तीर्थ क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाओं को श्रृजित करेगा‌. तीन दिवसीय महोत्सव 10,11 एवं 12 फरवरी को आयोजित होगा.

महोत्सव में बनारस के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के ख्यातिलब्ध कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से माहौल को शिवमय बनाने के साथ ही महोत्सव को एक नये आयाम पर स्थापित करने के दृढ़ संकल्प के साथ यहां आ रहे हैं. यह तीर्थ क्षेत्र पुर्वांचल के सबसे प्रमुख शिव तीर्थ क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान रखता है. शिव भक्तों की आस्था मंदिर के प्रति अगाध है. आस्था के इस अथाह सागर में भक्तिरस से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम निश्चित रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में सफल होगा.

अनूप जलोटा, हंसराज रघुवंशी तथा मैथिली ठाकुर देंगी प्रस्तुति

कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले प्रमुख कलाकारों में मुख्य रुप से 10 फरवरी को ख्यातिलब्ध गायक हंसराज रघुवंशी,11 फरवरी को प्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर तथा 12 फरवरी के मुख्य आकर्षण में भजन सम्राट अनूप जलोटा अपने भजनों से लोगों को भाव विभोर करने के लिए उपस्थित रहेंगे. इसके साथ ही महोत्सव में स्थानीय कलाकारों की भी सहभागिता होगी. महोत्सव के पुर्व सम्पूर्ण तीर्थ क्षेत्र में वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई की जायेगी. डॉ पाण्डेय ने यहां के नियमित दर्शनार्थियों के साथ-साथ आने वाले सभी शिव भक्तों से भी वर्ष पर्यन्त तीर्थ क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए सहयोग करने की अपील भी की है.

Also Read: Horoscope 6 February 2024: सूर्य की तरह चमकेगा मेष, कुंभ समेत इन राशियों का भाग्य

तीर्थ क्षेत्र में योजनाएं ले रही मूर्त रूप

उन्होंने बताया कि तीर्थ क्षेत्र में विकास की अनेक योजनाएं मुर्त रुप ले चुकी है तथा अनेक योजनाएं प्रगतिशील हैं. आज यह तीर्थ क्षेत्र गंगा पर्यटन में उत्तर प्रदेश में अपनी अलग पहचान बना चुका है. युवाओं के बीच मुख्य घाट से गंगा-गोमती संगम घाट तक बना पाथवे सेल्फी प्वाइंट के रुप में स्थापित हो रहा है. आज सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों पर लाखों की संख्या में यहां के पोस्ट वायरल हो रहें हैं. बैठक में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष चंदौली काशीनाथ सिंह, पुर्व जिलाध्यक्ष चन्दौली सर्वेश कुशवाहा, अभिमन्यु सिंह, रामप्रकाश दुबे, जितेन्द्र पाण्डेय,अखण्ड सिंह,हरिवंश उपाध्याय,उमेश दत्त पाठक, श्रीनिकेतन मिश्र, मंजीत सिंह, जय प्रकाश पाण्डेय, विनय मौर्य आदि उपस्थित रहे.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More