वाराणसी: श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में पकड़ाया फर्जी दरोगा, कद काठी हुलिया देख हुआ संदेह
वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ धाम में शनिवार को इंस्पेक्टर चौक विमल मिश्र ने एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया है. पुलिस की वर्दी पहने हुआ फर्जी दरोगा श्रद्धालुओं को दर्शन-पूजन कराने का प्रयास कर रहा था. इंस्पेक्टर चौक फर्जी दरोगा को पकड़ कर चौक थाने ले गए, जहां उससे पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक पूछताछ में उसने अपना नाम अभय प्रताप सिंह बताया. वह जालौन का निवासी है. इंस्पेक्टर चौक ने बताया कि हुलिया और कद-काठी को देख कर उन्हें फर्जी दरोगा पर संदेह हुआ था.
खुद को बताया मानसिक रोगी
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में फर्जी दरोगा ने खुद को मानसिक रोगी बताया. कहा कि उसका ग्वालियर में इलाज चल रहा है. श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में फर्जी दरोगा पकडे जाने की सूचना के बाद पुलिस कमिश्निरेट के काशी जोन के डीसीपी गौरव बंशवाल भी उससे पूछताछ करने थाने पहुंचे. उन्होंने बताया कि फर्जी दरोगा के आरोप में एक व्यक्ति पकडा गया है. वह श्रद्धालुओं संग दर्शन करने वाली कतार में लगा हुआ था. उसका कद काठी और हुलिया देखकर शक हुआ तो उसे दबोच लिया गया. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने पुलिस की वर्दी पहनकर अयोध्या में भी दर्शन करने का प्रयास किया था, लेकिन सफल नहीं हो सका.
Also Read: वाराणसी: ज्ञानवापी मामलों के कई केसों पर सुनवाई आज, बंद तहखानों में एएसआई सर्वे की भी मांग
वर्दी में करता है मंदिरों में दर्शन
डीसीपी काशी जोन ने बताया कि आरोपी की पुलिस की वर्दी में मंदिरों में दर्शन करने की बात सामने आ रही है. उसने पूछताछ में मानसिक बीमारी समेत अन्य जो जानकारी दी है, उसकी सच्चाई का पता लगाया जा रहा है. हालांकि फिलहाल उसके खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. वहीं लोगों का यह भी कहना है कि आरोपी पुलिस की वर्दी में श्रद्धालुओं को दर्शन करा रहा था. इस दौरान श्रद्धालुओं पर रौब गांठने पर पुलिस को संदेह हुआ, जिससे वह पकडा गया.