वाराणसीः मतदान की पहली सेल्फी भेजेंगे कर्मी, पुरस्कृत करेंगे उद्यमी

इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने शत-प्रतिशत मतदान के लिए दिलाई शपथ

0

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्थानीय उद्योमियों ने घोषणा की. जिला प्रशासन की ओर से एक जून को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. इसके सापेक्ष उद्यमियों ने कल-कारखानों को बंद तो किया है ही, लोकतंत्र की मजबूती के लिए उद्योग-धंधे में लगे कर्मियों को ईनाम देने का भी एलान किया है. उद्योगों से जुड़ी संस्था ने इस बाबत सूचना भी सार्वजनिक की है कि जो भी कर्मी अपने बूथ पर पहला मतदान करेगा और उंगली में लगी स्याही के साथ सल्फी संस्था को भेजेगा उसे पुरस्कार दिया जाएगा.

Also Read: संविधान बदलने व बचाने की विचारधाराओं के बीच हो रहा चुनाव

इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और लोकसभा चुनाव के कम्युनिटी स्वीप एम्बेसडर आरके चौधरी के नेतृत्व में एसोसिएशन के सदस्यों ने मतदाता जागरूकता संगोष्ठी की. इस दौरान वाराणसी में एक जून को होने वाले लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलाई गई. आरके चौधरी ने सदस्यों को उनके एक वोट के महत्व के बारे में बताया. कहा कि इसी एक वोट से राष्ट्र की एक मजबूत सरकार बनती है. लोकतंत्र की यही खूबसूरती है कि यहां जनता मालिक है. प्रत्येक 5 वर्ष में अपनी सरकार चुनने का मौका उसे मिलता है. इस मौके के सदुपयोग से देश में एक मजबूत सरकार का गठन किया जा सकता है.

जैसे काम पर जाते हैं वैसे ही जाएं मतदान केंद्र पर

आरके चौधरी ने कहा कि हमें अपने मताधिकार के प्रयोग से कोई बाधा रोक नहीं सकती. जिस तरह भीषण गर्मी में हम प्रतिदिन अपने कार्य पर जाते हैं उसी प्रकार एक जून को सुबह सात बजे मतदान केंद्र जाकर वोट देना है. इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव राजेश भाटिया ने कहा कि हमें खुद तथा परिवार के अन्य सदस्यों को मतदान अवश्य कराना है. पड़ोसियों को भी प्रेरित करना है. सभी कारखानों में एक जून की छुट्टी मतदान हेतु दी गई है. जैसे हम वर्ष पर्यंत अपने पर्व और त्योहार बनाते हैं उसी प्रकार एक जून को इस चुनाव के पर्व को देश के पर्व के रूप में मनाना है.

पहले मतदान, फिर अन्य कोई काम

इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के डिवीजनल चेयरमैन अनुपम देवा ने बताया कि संगठन के सदस्य प्रतिदिन कारखाने में जाकर कर्मचारियों को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं. इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन वाराणसी चैप्टर के अध्यक्ष मनीष कटारिया ने कहा कि हम अपने कर्मचारियों को भी मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं. उन्हें पहले मतदान फिर अन्य कोई काम का मंत्र दिया जा रहा है. आईआईए की राष्ट्रीय फूड कमेटी के चेयरमैन दीपक बजाज ने कहा कि उन्होंने कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुए कारखानों में घोषणा की है कि एक जून को मतदान की स्याही लगी उंगली के साथ अपनी सेल्फी जो सबसे पहले भेजेगा उसे पुरस्कार मिलेगा.

मॉडल बूथ बनाएंगे, उपलब्ध कराएंगे सुविधाएं

इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य नीरज पारीक ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा कंपोजिट विद्यालय महेशपुर को मॉडल बूथ बनाने का निर्णय लिया गया है. एक जून को चुनाव के दिन इस बूथ को रंगीन गुब्बारों से सजाया जाएगा. मतदाताओं के लिए ठंडे पानी व शरबत की व्यवस्था के साथ रेड कारपेट और टेंट लगाए जाएंगे. सेल्फी प्वाइंट भी बनेगा. इस अवसर पर सर्वेश अग्रवाल, आरसी जैन, राहुल मेहता, प्रशांत अग्रवाल, ज्ञानेश्वर, आलोक भंसाली, मनीष मानसिंह, महेंद्र अरोड़ा, अंजनी सिंह, दिलीप मौर्य आदि रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More