वाराणसी एलीट राउंड टेबल 278 द्वारा सरकारी स्कूल को तीन नई कक्षाएँ भेंट…
सरकारी स्कूल में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने और छात्रों को सुविधाजनक वातावरण प्रदान करना
वाराणसी एलीट राउंड टेबल 278 ने मदेपुर सरकारी स्कूल में तीन नई कक्षाओं का उद्घाटन किया. इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय चेयरमैन संकेत बगला, चेयरपर्सन सुरभि सुखवानी, चेयरमैन नितेश सुखवानी, उप-प्रधान गौतम चड्ढा, और उप-प्रधान शत्काशी चड्ढा सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया.
इस पहल के तहत, सरकारी स्कूल में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने और छात्रों को सुविधाजनक वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से कक्षाओं का निर्माण किया गया है. वराणसी एलीट राउंड टेबल 278 के सभी सदस्यों ने इस समाजसेवी कार्य के लिए अपनी सामर्थ्य और समर्थन का योगदान दिया है.
समारोह में चेयरमैन नितेश सुखवानी ने कहा, “हमारे लिए यह गर्व का विषय है कि हम ऐसे महत्वपूर्ण कार्य में सहयोग दे पा रहे हैं. शिक्षा समाज की आधारशिला है, और हम इसे हर बच्चे तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
ALSO READ : योगी ने दिया तोहफा! बनारस के 1 लाख से अधिक बुजुर्गों के खिले चेहरे …
VARANASI: लोगों ने एक पेड़ मां के नाम लगाकर लिया पर्यावरण संक्षरण का संकल्प…
यह पहल मदेपुर स्कूल के छात्रों को बेहतर शिक्षा और विकास के अवसर प्रदान करेगी. इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों ने स्कूल के विकास और समाज के उत्थान की दिशा में इस योगदान की सराहना की.