Varanasi: ऊर्जा मंत्री के चुनावी चौपाल में बिजली कटी, तीन अभियंता निलंबित…

0

Varanasi: जहां एक ओर गर्मी अपने चरम पर है तो, लोकसभा के लिए चुनावी समर भी अंतिम चरण में है. इसी चरण में एक जून को मतदान होना है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में प्रचार-प्रसार की कमान संभालने कई केन्द्रीय एवं प्रदेश के मंत्री वाराणसी में डेरा डाले हुए हैं. इसी बीच बढ़ती गर्मी की तपिश में फेल होते ट्रांसफार्मरों से जंहा विभाग के साथ आम उपभोक्ता परेशान है तो दूसरी तरफ चुनावी समर की गर्मी से अभियंता औऱ उपभोक्ता दोहरे अटैक से हलकान हैं.

ऊर्जामंत्री की चुनावी चौपाल के दौरान बिजली कटी

बताते हैं कि बीते सोमवार को प्रदेश के ऊर्जामंत्री एके शर्मा की चुनावी चौपाल रोहनियां क्षेत्र के काशी विद्युत उपकेंद्र के भदवर इलाके में चल रही थी. शाम लगभग साढ़े पांच बजे काशी उपकेंद्र के पावर ट्रांसफार्मर में गड़बड़ी आ गई. इससे भदवर समेत कई इलाके में आपूर्ति ठप हो गई थी. जनरेटर के सहारे चौपाल कार्यक्रम चला. इसकी जानकारी मिलने पर डिस्कॉम के अफसरों में खलबली मच गई.

अधिशासी अभियंता समेत तीन अभियंता निलंबित

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी के मुख्य अभियंता शम्भू कुमार द्वारा ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की चौपाल में सोमवार को बिजली आपूर्ति बाधित होने पर अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता और अवर अभियंता को निलंबित कर दिया गया. निलंबित अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार, सहायक अभियंता राजातालाब मंगला प्रसाद और काशी उपकेंद्र के अवर अभियंता महेंद्र कुमार तिवारी को डिस्कॉतम से संबंद्ध कर दिया गया है. जांच में पता चला कि लापरवाही के कारण ट्रांसफार्मर बैठ गया. बिना बिजली के ऊर्जा मंत्री की चौपाल हुई. इसकी गाज तीन अभियंताओं पर गिर गयी.

Also Read: Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुनकरों एवं कारीगरों के सबसे बड़े एंबेसडर 

विद्युत संविदा कर्मी की करेंट से मौत

वाराणसी के लक्सा थाना क्षेत्र के सूरज कुंड इलाके में बिजली के मरम्मत के दौरान करेंट लगने से विद्युत संविदा कर्मी की मौत हो गयी. घटना मंगलवार सुबह की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक चेतगंज, सरायेगोबर्धन निवासी नौशाद अहमद (27) वर्षिय युवक विधुत विभाग में संविदा पर बिजली मिस्त्री का काम करता था. मंगलवार की सुबह सूरजकुंड क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित चल रही थी, जिसकी नागरिकों की शिकायत के बाद मरम्मत करने के दौरान वह करेंट लगने से गिरकर अचेत हो गया. उसके गिरते ही अन्य कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गयी. आनन फानन उसे मंडलीय अस्पताल कबीर चौरा लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More