वाराणसी: दर्जनों छात्रों ने लगाए कुलपति मुर्दाबाद के नारे

0

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित छात्र अधिष्ठाता कार्यालय पर शुक्रवार को दर्जनों की संख्या में पहुंचे छात्रों ने धरना-प्रदर्शन कर कुलपति संग डीएसडब्ल्यू मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए. छात्र स्पंदन पुनः प्रारंभ करने की मांग को लेकर पहुंचे थे. धरना प्रदर्शन की सूचना पर छात्र अधिष्ठाता प्रोफेसर अनुपम कुमार नेमा छात्रों के बीच पहुंचे. उन्होंने छात्रों से बातचीत की और आश्वासन दिया कि इस विषय को लेकर हम लोग मीटिंग बुलाएंगे और बैठकर बातचीत होगी. इसके बाद स्पंदन के लिए एक डेट रखी जाएगी, जिसमें होने वाले विभिन्न एक्टिविटी को अलग-अलग दिन पर तय किया जाएगा.

वर्षों से स्पंदन सांस्कृतिक आयोजन है स्थगित

छात्रों का कहना रहा कि हमारे संस्थान में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला स्पंदन सांस्कृतिक आयोजन पिछले कुछ वर्षों से स्थगित है. यह आयोजन छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है, जहां उन्हें अपनी सांस्कृतिक कलात्मक और रचनात्मक प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है. छात्रों में इस आयोजन को लेकर अत्यधिक उत्साह और उमंग है. इस आयोजन से न केवल छात्रों की रचनात्मकता का विकास होता है बल्कि यह उन्हें टीमवर्क नेतृत्व और सामूहिक हत्या जैसे गुना को भी विकसित करने में मदद करता है.कोवड बाद भी नहीं किया गया शूरू

छात्र अधिष्ठाता कार्यालय पर पहुंचे शिवांश ने कहा कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 2019 तक स्पंदन जैसा सांस्कृतिक कार्यक्रम होता था. कोविड के चलते इसे स्थगित कर दिया गया. इसके बाद आज तक यह कार्यक्रम प्रारंभ नहीं हुआ. आज हम सभी छात्र स्पंदन जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ करने की मांग को लेकर छात्र अधिष्ठाता को ज्ञापन सौंपा है. छात्र अध्यक्षता द्वारा हम लोगों का आश्वासन दिया गया है कि जल्द से जल्द कार्यक्रम पर विचार करके प्रारंभ कराया जाएगा.

Also Read: दीवाली पर योगी का बड़ा ऐलान ! 19 दिनों तक मिलेगी 24 घंटे बिजली

छात्रों का होता हैं सर्वांगीण विकास

कार्यक्रम में पहुंचे शिवांशी द्विवेदी ने बताया कि स्पंदन जैसा कार्यक्रम को बंद कर दिया गया है. इस कार्यक्रम से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है. एक छात्र दूसरे छात्र को जानने पहचाने लगते हैं. इस कार्यक्रम को शुरू करने के लिए आज हम सभी छात्रों ने ज्ञापन सौंपा है. उनका कहना है कि अगर हम लोगों के ज्ञापन सौंपने के बाद भी कार्यक्रम प्रारंभ नहीं किया जाता है, तो हम लोग धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे.छात्र अधिष्ठाता पहुंचने वाले में मुख्य रूप से शिवांश सिंह श्रेया तिवारी शशि भूषण यादव केसरी नंदन गौरव कुमार शाहिद काफी संख्या में छात्र उपस्थित रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More