वाराणसी: दिनेश यादव को मिला डम्बल, शेट्टी शिवकुमार को रोड रोलर
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह
राष्ट्रीय समाजवादी जनक्रांति पार्टी के प्रत्याशी पारस नाथ केशरी ने लिया पर्चा वापस
स्थानीय संसदीय सीट पर चुनाव चिन्ह वितरण की प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हो गई. इसमें दिनेश कुमार यादव को डम्बल मिला तो शेट्टी शिवकुमार को रोड रोलर आवंटित किया गया है. एक प्रत्याशी पारस नाथ केशरी ने नाम वापस ले लिया. अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत कुल सात उम्मीदवार वाराणसी संसदीय सीट पर चुनावी मैदान में रह गए हैं.
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए जनपद में समाविष्ट 77-वाराणसी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन किए प्रत्याशियों के नाम वापसी के अंतिम दिन शुक्रवार को राष्ट्रीय समाजवादी जनक्रांति पार्टी के प्रत्याशी पारस नाथ केशरी ने अपना नाम वापस ले लिया. इस प्रकार वाराणसी संसदीय क्षेत्र से नरेन्द्र मोदी-भारतीय जनता पार्टी, अजय राय-नेशनल इंडियन कांग्रेस, अतहर जमाल लारी-बहुजन समाज पार्टी, गगन प्रकाश यादव-अपना दल (कमेरावादी), कोली शेट्टी शिवकुमार-युग तुलसी पार्टी, संजय कुमार तिवारी-निर्दल और दिनेश कुमार यादव-निर्दल सहित कुल सात प्रत्याशी ही अब चुनाव मैदान में रह गए है.
इनको मिले चुनाव निशान…
इन्हें चुनाव चिन्ह का आवंटन भी कर दिया गया है. भारतीय जनता पार्टी के उम्मी्दवार के तौर पर पीएम नरेन्द्र मोदी को कमल का निशान आवंटित किया गया है. ऐसे ही नेशनल इंडियन कांग्रेस के प्रत्यासशी अजय राय को हाथ, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अतहर जमाल लारी को हाथी, अपना दल (कमेरावादी) के प्रत्याशी गगन प्रकाश यादव को लिफाफा, युग तुलसी पार्टी के प्रत्याशी कोली शेट्टी शिवकुमार को रोड रोलर, निर्दल प्रत्यादशी संजय कुमार तिवारी को बांसुरी और दिनेश कुमार यादव को डंबल चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया.
कांग्रेस की कछुआ चाल पीएम मोदी के लिए बन सकती है खतरे की घंटी
वाराणसी संसदीय सीट पर नामांकन की मची थी होड़
देश की सबसे हॉट सीट वाराणसी संसदीय क्षेत्र है. यहां पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनाव लड़ रहे हैं. इसे देखते हुए चुनाव मैदान में उतरने की होड़ सी मच गई थी. सात से 14 मई के बीच हुए नामांकन में रोज कतार लग रही थी. हालात ऐसे बन गए कि बहुतों को बैरंग लौटना पड़ा. नामांकन स्थाल के बाहर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन भी किया गया. अंत में कुल 41 लोगों ने नामांकन किया. हां यह जरूर रहा कि नामांकन पत्र मूल्यांकन के बाद महज आठ लोग ही शेष रह गए. इसमें भी नाम वापसी के दिन पारस नाथ केशरी ने चुनाव मैदान से खुद को बाहर कर लिया. अब सात उम्मीदवार शेष हैं जो चुनाव मैदान में ताल ठोंक रहे हैं.