देव दीपावली: दीपों से जगमगाए काशी के घाट, भक्तिमय माहौल में उमड़ा जनसैलाब

0

वाराणसी में सोमवार को साल के आखिरी महापर्व देव दीपवाली का महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. महादेव की नगरी काशी का माहौल भक्तिमय हुआ है. दीपों से सजे घाटों को देखने के लिए देश-विदेश से आये लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. सभी घाट दीपों से सजे हुए हैं. देव दीपावली के मौके पर घाट समितियों ने फैसला लिया है कि काशी से जुड़े सभी महान सपूतों को पहला दीप अर्पित करेंगे.

Varanasi Dev Deepawali
Varanasi Dev Deepawali

 

इसके तहत, अस्सी घाट पर महामना मदन मोहन मालवीय, तुलसी घाट पर गोस्वामी तुलसीदास, हरिश्चंद्र घाट पर डोम राजा, सिंधिया घाट पर तैलंग स्वामी और स्वामी विवेकानंद जैसी विभूतियों के चित्र लगाए जाएंगे. संगीतकार भारत रत्न पं रविशंकर, भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां, पद्मविभूषण पं किशन महाराज, पद्मविभूषण गिरिजा देवी, पद्मभूषण पं राजन मिश्रा, साहित्यकार भारतेंदु हरिश्चंद्र, जयशंकर प्रसाद, मुंशी प्रेमचंद के भी चित्र लगेंगे.

Varanasi Dev Deepawali
Varanasi Dev Deepawali

 

देव दीपावली पर विश्व प्रसिद्ध काशी के घाट की आरती और सजावट शहर के कई जगहों से देख सकेंगे. सरकार ने इसके लिए 6 बड़े प्रमुख स्थानों पर बड़ी एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की है. अस्सी घाट, दशाश्वमेध घाट, राजेंद्र प्रसाद घाट, राजघाट, गोदौलिया मल्टी लेवल पार्किंग व वाराणसी कैंट स्टेशन पर एलईडी लगाई गई है. बीते रविवार के वाराणसी से चेतसिंह घाट पर मंत्रमुग्ध कर देने वाला लेजर शो दिखाया गया. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे.

देव दीपावली के मौके पर भव्य तैयारी की गई है. करीब 21 लाख दीपों से काशी के घाटों को रोशन किया जाएगा. अलग-अलग घाटों पर विशेष आयोजन होने वाला है.

वहीं, देव दीपावली से पहले काशी के घाटों पर एनडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई हैं. एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट एके राय ने कहा कि एनडीआरएफ की 7 से अधिक टीमों और 200 से अधिक कर्मियों को तैनात किया गया है. हम वाराणसी के सभी घाटों को कवर कर रहे हैं. हमारे पास नदी एम्बुलेंस और गहरे गोताखोर मौके पर मौजूद हैं.

वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि की तरफ से अमर शहीद ज्योति की अनुकृति तैयार की गई है. देव दीपावली देश के अमर जवानों को समर्पित रहेगी.

गंगोत्री सेवा समिति की तरफ से 108 किलो अष्टधातु की गंगा प्रतिमा का 108 किलो फूलों से श्रृंगार किया जाएगा.

 

Also Read: देव दीपावली: काशी पहुंचे CM योगी, पहली बार होगा ‘काशी-तमिल संगमम’ का आयोजन

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More